'अच्छी शुरुआत का अंत अच्छा होता है' यानी किसी भी कार्य को करने के लिए तैयारी और सकारात्मक शुरुआत ही सफल परिणाम की कुंजी होती है. यह कहावत खेती-किसानी में भी लागू होती है. दरअसल, यदि किसान खेती-किसानी के दौरान मिट्टी की तैयारी परंपरागत कृषि यंत्रों की जगह आधुनिक कृषि यंत्रों के सहारे अच्छे से करते हैं तो भारी शारीरिक और मानसिक तनाव के बिना अच्छी पैदावार सुनिश्चित होती है. इन्हीं आधुनिक कृषि यंत्रों में से एक खेतों की जुताई के लिए इस्तेमाल होने वाला आधुनिक कृषि यंत्र पावर टिलर मशीन भी है. इस मशीन की मदद से किसान खेतों के कोनों तक की जुताई आसानी से और अच्छे से कर सकते हैं.
अगर आप भी खेती के लिए दमदार और टिकाऊ पावर टिलर मशीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो स्टिल इंडिया कंपनी की MH 710 और MH 610 पावर टिलर खरीद सकते हैं. स्टिल के इस आधुनिक पावर टिलर मशीन को किसानों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है जो न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि उपयोग करने के लिए सुविधाजनक भी हैं. ऐसे में आइए इस मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं-
स्टिल MH 610 पावर टिलर मशीन के फीचर्स
STIHL इंडिया कंपनी का MH 610 पावर टिलर मशीन पेट्रोल इंजन में आता है. इस पावर टिलर में सिंगल सिलेंडर में 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा होता है जो 6 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इसमें 3.6 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक होता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर किसान लंबे समय तक कृषि कार्य कर सकते हैं. स्टिल MH 610 पावर टिलर का कुल वजन 60 किलोग्राम होता है. इस पावर टिलर मशीन से एक बार में 78 सेमी चौड़ा और 5 इंच गहरा जुताई कर सकते हैं. इस पावर टिलर मशीन में 2 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स लगा होता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को एर्गोनॉमिक बॉडी में निर्मित किया गया है. इस मशीन की अधिक पावर के साथ अन्य बागवानी मशीनरी और उपकरण भी चलाया जा सकता है.
स्टिल MH 710 पावर टिलर मशीन के फीचर्स
STIHL इंडिया कंपनी का MH 710 पावर टिलर मशीन पेट्रोल इंजन में आता है. इस पावर टिलर में सिंगल सिलेंडर में 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा होता है जो 7 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इसमें 3.6 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक होता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर किसान लंबे समय तक कृषि कार्य कर सकते हैं. स्टिल MH 710 पावर टिलर का कुल वजन 101 किलोग्राम होता है. इस पावर टिलर मशीन से एक बार में 97 सेमी चौड़ा और 6 इंच गहरा जुताई कर सकते हैं. कंपनी के इस पावर टिलर मशीन में 2 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स लगा होता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को एर्गोनॉमिक बॉडी में निर्मित किया गया है. इस मशीन की अधिक पीटीओ पावर के साथ अन्य बागवानी मशीनरी और उपकरण भी चलाया जा सकता है.
स्टिल MH 610 और MH 710 पावर टिलर मशीन की विशेषताएं
मौजूदा वक्त में हमारे देश के किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या श्रम की अनिश्चित उपलब्धता है. इससे किसानों को भारी शारीरिक और मानसिक तनाव होता है जिससे खेत की तैयारी जैसे कृषि कार्यों को पूरा करने में देरी होती है और अंत में उत्पादकता कम हो जाती है. इसके परिणामस्वरूप खेती में लाभ नहीं हो पाता. लेकिन स्टिल के पावर टिलर मशीन इस्तेमाल करने के बाद किसानों की ये सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
दरअसल, STIHL का पावर टिलर सबसे गहन और कठिन जमीनी काम को भी बेहद हल्के ढंग से करता है. इतना ही नहीं, स्टिल कंपनी का MH 610 और MH 710 पावर टिलर में ग्रिप वाला हैंडलबार लगा होता है. साथ ही इस हैंडलबार को आसानी से आप शरीर की ऊंचाई के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. काम करने के दौरान स्टिल के पावर टिलर कम से कम कंपन पैदा करते हैं. किसान इन पावर टिलर मशीन के सहारे खेती और बागवानी दोनों के काम आसानी से कर सकते हैं. स्टिल का यह पावर टिलर पडलिंग, सूखे खेत की जुताई और समतल आसानी से कर सकता है. एक तरह से STIHL इंडिया कंपनी ने जुताई में एक नए युग की शुरुआत की है.
नोट: अगर आप STIHL का पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं और अधिक जानकारी चाहते हैं तो स्टिल कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 9028411222 नंबर पर कॉल या वाट्सऐप मैसेज कर सकते हैं.