देश की मशहूर कंपनी कृषि रसायन एक्स्पोर्ट्स लि० ने हरियाणा में अपने नए स्टोर संकल्प की शुरुआत की है. किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के करनाल, तरावड़ी, लाडवा (कुरुक्षेत्र) और सनोली (पानीपत) जगहों पर संकल्प स्टोर्स की शुरुआत की गई है. विगत 18 जुलाई, 2019 को पहला स्टोर करनाल में खोला गया. संकल्प स्टोर के मुख्य 7 फायदे है जो निम्नलिखित हैं
बता दें कि करनाल और सनोली में संकल्प स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया गया. स्टोर में पूजा अर्चना के साथ संकल्प स्टोर की शुरुआत की गई. इस मौके पर कंपनी के बिजनेस हेड, नार्थ, सुरेंद्र मट्टू जी, आर०के० सिंह (आर०एम०, संकल्प), एस के शर्मा (आर०एम०, करनाल), ए पंडिता (आर०एम०, एनसीआर), आर० के० फुटेला (आर०एम०, कॉटन), संजय कुमार (आर०एम०, सीड), अशोक कुमार सुनेहा (बीडीएम) तथा संकल्प स्टोर के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
मेगा फार्मर मीटिंग
अगले दिन संकल्प स्टोर पर एक मेगा फार्मर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. मेगा मीटिंग्स में किसानों को सम्बोधित करते हुए सुरेंद्र मट्टू जी ने कंपनी और संकल्प स्टोर के फायदे बताए. संकल्प स्टोर खोलने के उद्देश्य और भविष्य में उसके कार्यों के बारे में भी संक्षिप्त विवरण दिया. उस दौरान डॉ0 अशोक सुनेहा (बीडीएम) ने मौजूदा स्थिति में विभिन्न कीटों, रोगों और उनके रोकथाम हेतु विभिन्न उत्पादों का विवरण किसानों को दिया, साथ ही मवेशियों के आहार का भी ज्ञान दिया. संजय कुमार ने किसानों को बीज और सेवाओं की जानकारी दी और आर०के० सिंह ने टीम मेंबर्स की भूमिकाओं और किसानों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का परिचय दिया.