सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 5 April, 2019 3:52 PM IST

पंजाब की लाईवस्टॉक सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पिछले कईं वर्षों से अपनी उत्तम क्वालिटी की कैटल फीड के लिए जानी जाती है जो उच्च गुणवत्ता एवं उत्तम ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. गायों एवं  भैसों पर कम से कम खर्च करके ज्यादा से ज्यादा दूध लेने के उद्देश्य से लाईवस्टॉक सोल्युशन्स प्राईवेट लिमिटेड, पंजाब में सबसे ज्यादा असरदार और वैज्ञानिक ढंग से न्यूट्रीकाना पशु आहार का उत्पादन कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके उत्पादों के बारे में -

कॉफ स्टाटर क्रम्बंस ( कटड़ी/बछड़ी के लिए )

कॉफ स्टाटर क्रम्बंस - 15 दिनों से 60 दिनों तक.

कॉफ स्टाटर क्रम्बंस - 61 दिनों से 120 दिनों तक.

कॉफ स्टाटर क्रम्बंस एक खास किस्म की तकनीक द्वारा तैयार किया गया आहार है. जिसे भाप (स्टीम) देकर बनाया बनाया जाता है. इस तकनीक से आहार कीटाणु रहित हो जाता है एवं आसानी से हजम हो जाता है. नस्ल सुधार के तरीके अपनाकर कटड़ी, बछड़ी बहुत जल्दी बड़ी होती है. इस कारण इन्हें ज्यादा खुराकी तत्वों की जरुरत पड़ती है. इसलिए इनको दूध के साथ-साथ कॉफ स्टाटर क्रम्बंस देना चाहिए.

यह खाकर इनकी विकास दर अच्छी हो जाती है. एक तंदरुस्त कटड़ी/बछड़ी दो महीन की उम्र में लगभग 80 से 90 किलो तीन महीने की उम्र में 110 से 120 किलो और चार महीनों के अंत तक 150 से 160 किलो की हो जाती है. संतुलित आहार के कारण इनकी सेहत ठीक रहती है, बीमारियां कम लगती है एवं डेयरी किसान भाईयों को काफी लाभ होता है. इसलिए अपनी कटड़ी/बछड़ी का ज्यादा से ज्यादा वजन लेने के लिए हमेशा न्यूट्रीकाना का कॉफ स्टाटर क्रम्बंस ही इस्तेमाल करें.

हीफर मील पैलेट ( कटड़ी/बछड़ी के लिए )

हीफर मील पैलेट - 5 वे महीने से 12 वें महीने तक.

हीफर मील पैलेट - 13 वें महीने से ब्याहने तक.

जो कटड़ी/बछड़ी 5 महीने की उम्र की हो जाती है. उनका पेट पूरी तरह काम करना शुरु कर देता है. 5 से 22 महीने की उम्र तक एक गाय/भैंस की विकास दर 500-600 ग्राम प्रतिदिन होती है. इसलिए इस उम्र की गायों और भैसों को अच्छे हरे चारे के साथ-साथ एक ऐसा संतुलित आहार देना चाहिए जो इनकी विकास दर को कायम रख सके. न्यूट्रीकाना की बनी हुई हिफर मील पैलेट में यह सभी गुण मौजूद हैं. इसको भी एक किस्म की तकनीक द्वारा भाप देकर तैयार किया गया है. मक्की, तेल, सोया, बढ़िया चिलेटेड खनिजों एवं विटामिनों से बनी हीफर मील पैलेट बढ़ रही कटड़ी और बछड़ी की सारी खुराकी जरुरतों को पूरा करती है.

ड्राई फीड ( ड्राई पशुओं के लिए )

ड्राई फीड ब्याहन वाले पशुओं को ब्याहने के 60 दिन पहले से ढाई किलो प्रतिदिन की खुराक से शुरु करके हर सप्ताह बढ़ाते रहें एवं ब्याहने के 10 दिन पहले से इसकी मात्रा चार किलो कर दें.

विशेषताएं

पल रहे भ्रूण में वृद्धि ।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि ।

ब्याहने में आसानी ।

मिल्क फीवर में कमी ।

तंदरुस्त पशु ।

बेहतर पाचन प्रक्रिया ।

पावर प्लस 60 डी

पावर प्लस 60 डी ब्याहने वाले पशुओं को ब्याहन से 10 दिन पहले और 50 दिन बाद तक देनी चाहिए. इसके लाभ हैं -

ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन ।

तंदरुस्त शरीर ।

ब्याहने के बाद की समस्याओं का कम होना ।

पाचन संबंधी समस्याओं का दूर होना ।

गूंगेपन की समस्याओं का पक्का ईलाज ।

मौसमी तनाव का कम होना ।

खिलाने की विधि

ब्याहने के 10 दिन पहले 3 किलो रोज़ाना .

ब्याहने के 30 दिन बाद तक 4 किलो रोजाना .

ब्याहने के 31 से 40 दिन तक 3 किलो रोजाना .

ब्याहने के 41 से 50 दिन तक 2 किलो रोजना .

नोट - पशु की कुल खुराक में से 60डी की खुराक को कम करके बाकी बनती खुराक देते रहें.

English Summary: nutricana pashu aahar is a good food for animals
Published on: 05 April 2019, 04:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now