किसान भाइयों के लिए खेत से संबंधित कार्यों में सिंचाई का काम सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है. इसके लिए वह कई तरह के काम करते हैं. कुछ किसान तो अपने खेत में ट्यूबवेल और सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने खेत में सोलर पंप (Solar Pump) लगवाते हैं, ताकि वह खेत की सिंचाई (Farm Irrigation) सुचारू रूप से कर सकें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कुछ किसान भाई अपनी फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत में बोरवेल लगवाते हैं, ताकि वह समय पर खेत के कार्य (Farm Work) को पूरा कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकें. लेकिन देखा जाए तो जिस तरह से धरती का जल अब धीरे-धीरे नीचे जा रहा है, ऐसे में अब बोरवेल से खेत की सिंचाई के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसान को इस बात का नहीं पता चल पाता है कि बोरवेल के चलते पानी का स्तर कितना नीचे चला गया है. किसानों की इसी परेशानी व धरती का जलस्तर (Ground Water Table) तेजी से नीचे गिरने की स्थिति को पता लगाने के लिए एक कंपनी ने बेहतरीन ऐप तैयार किया है. जो किसानों की पूरी तरह से मदद करने में सक्षम है.
इस ऐप की खासियत और अन्य फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम भूजल ऐप (Ground Water App) है. यह कई तरह के आम लोगों व किसानों की मदद करेगा. जैसे कि इस ऐप के माध्यम से बोरवेल के ढक्कन को छूकर ही पानी के स्तर को पता लगाने में सहायता मिलेगी. बता दें कि यह ऐप पुणे की कंपनी वाटर लैब सोल्यूशन्स (Water Lab Solutions) ने बनाया है.
भूजल ऐप की खासियत
-
इस एक ऐप की मदद से किसान को पता चलेगा कि जल स्तर कितना नीचे चला गया है.
-
आधा मिनट में पता चलेगा कि बोरवेल में कितना पानी शेष है.
-
यह ऐप पानी की मॉनिटरिंग की मशीन है.
-
यह ऐप सोनार टेक्नोलॉजी पर ही काम करता है.
ऐसे पता करें जल स्तर
अगर आप ऐप की मदद से जलस्तर का पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले मेटल कैप पर किसी भी हथौड़े से जोर से मारना है. मारने के बाद जो आवाज आएगी उसे भूजल ऐप कैप्चर कर लेगा. जोकि इस भूजल ऐप को जलस्तर की जानकारी देगा. इस पूरी प्रक्रिया में आपको बस 30 सेकंड का ही समय खर्च होगा.
ये भी पढ़ें: अब मोबाइल ऐप से मिलेगी कृषि संबंधित सभी सूचना
यहां से मिलेगा यह ऐप
अगर आप भी इस ऐप की मदद से अपने काम को आसान बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे डाउनलोड करना होगा. जो कि आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से फ्री में आपको मिल जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपको इसे अच्छे तरीके से चलाना है तो डाउनलॉड करने के बाद किसान भाइयों को एक साल का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जोकि सिर्फ 199 रुपए का होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस ऐप को देश के कई किसान भाई व आम व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है.