पंजाब के लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में 21 और 22 सितंबर को 2 दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया. जिसमें कई दिग्गज कंपनियों ने शिरकत की. जिनमें टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ भी थी. एमआरएफ भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है. जोकि कई तरह की टायर बनाती है. मेले में एमआरएफ कंपनी ने ‘शक्ति – एचआर एलयूजी टायर’, 6 साल की गारंटी के साथ लॉन्च किया जिसकी बाजार में कीमत 48,000 है. मेले में आये प्रगतिशील किसानों ने एमआरएफ के टायर प्रति अपना रुझान व्यक्त किया और टायरों के बारे में जानने की जिज्ञासा जताई. तत्पश्चात किसानों की जिज्ञासा के मद्देनजर एमआरएफ कंपनी के प्रणय माथुर (रीजनल मैनेजर) और जेम्स हार्डी के. आर. (वरिष्ठ प्रबंधक – फार्म उत्पाद) ने कंपनी के सभी तरह के टायरों के बारे में बताते हुए किसानों को बताया कि कौन-सा टायर किस तरह के कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त है और एमआरएफ़ कंपनी का टायर इस्तेमाल करने से उन्हें क्या – क्या फायदा हो सकता है... उस दौरान एमआरएफ कंपनी के और भी सदस्य वहां पर मौजूद थे जोकि भारी संख्या में स्टॉल पर आए किसानों को कंपनी के टायर के बारे में बता रहे थे.
एमआरएफ कंपनी मालवाहक टायर, ट्रैक्टर और कृषि मशीनरियों में लगने वाले टायरों के साथ ही सवारी वाहनों में लगने वाली टायरों को भी बनाती है. वाहनों में आगे लगने वाले टायरों में इस कंपनी के शक्ति लाइफ, शक्ति सुपर और शक्ति लाइफ प्लस तीन तरह के टायर है जिनमें से शक्ति लाइफ प्लस, खेत की जुताई हेतु है और शक्ति सुपर मालवाहक वाहनों हेतु है.एमआरएफ कंपनी की टायर दमदार होने के साथ ही टिकाऊ भी है और किफायती दामों में बाजार में सभी जगह उपलब्ध है.