महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ अफ्रीका में महिंद्रा ओजा 7 के साथ रेवोल्यूशनरी लाइटवेट ट्रैक्टर का वैश्विक रुप से लॉन्च किया गया. महिंद्रा ने आज ट्रैक्टर विनिर्माण प्रभाग महिंद्रा ओजा से पर्दा उठाया, जिसे कंपनी “सबसे तकनीकी रूप से उन्नत वैश्विक ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म” कहती है. वहीं इस भव्य कार्यक्रम में कृषि जागरण के प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक, कंपनी की निदेशक शाइनी डोमिनिक और समूह संपादक एंड सीएमओ ममता जैन शामिल हुए. जो कि कृषि जागरण के लिए एक गौरवशाली पल रहा.
ये होंगे इन ट्रैक्टरों के फीचर्स
महिंद्रा कंपनी ने नए हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म में चार उप-ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म होंगे, जिनमें सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी ट्रैक्टरों की श्रेणियां शामिल हैं. इसके साथ ही महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म 40 मॉडलों को तैयार करने जा रहा है, जिन्हें चार उप-प्लेटफॉर्मों पर विकसित किया जाएगा.
इन ट्रैक्टरों की खासियत यह होगी कि 21 एचपी से लेकर 70 एचपी तक के है. कंपनी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर साउथ अफ्रीका में ओजा ट्रैक्टर प्लेटफार्म को वैश्विक रूप से लॉन्च किया. जिसमें 7 ट्रैक्टर पेश किए गए. कंपनी इन ट्रैक्टर को ओजा 2121, ओजा 2124, ओजा 2127, ओजा 2130, ओजा 3132 ओजा 3140 व अन्य नाम दिए है. इन ट्रैक्टरों में 20 एचपी से लेकर 40 एचपी (14.91kW – 29.82kW) के है. सभी ट्रैक्टर सिंगल सीटर है माना जा रहा है कि ये ट्रैक्टर बागवानी व कृषि क्षेत्र के लिए बेहतर साबित होंगे.
महिंद्रा ओजा 40-मजबूत ट्रैक्टर रेंज इसका प्राथमिक बाजार भारत, जापान, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका है. इसे जापान के मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी और चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली की इंजीनियरिंग टीमों के बीच सहयोग के माध्यम से विकसित बनाया गया है, जो महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र है.
महिंद्रा के ये शानदार ट्रैक्टर
OJA वर्ल्ड भारत में निर्मित होगा और 6 महाद्वीपों के विविध बाजारों में सेवा प्रदान करेगा.
ओजा: विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी के साथ भारत में किसानों को सशक्त बनाने को लेकर जोर दिया जाएगा. भारत के लिए 7 मॉडल ट्रैक्टर लॉन्च किए गए, जो फास्ट इन कैटेगरी में प्रौद्योगिकी सुविधाओं पर आधारित हैं. ये तीन प्रौद्योगिकी पैक - MYOJA (इंटेलिजेंस पैक), PROJA (उत्पादकता पैक) और ROBOJA (ऑटोमेशन पैक). जहां OJA 2127 की कीमत 5,64,500 रुपये बताई गई है. वहीं OJA 3140 की कीमत 7,35,000 रुपये है.
महिंद्रा का अगला लक्ष्य
महिंद्रा की भारत में अपनी इस रोमांचक यात्रा शुरू करने के बाद अब OJA रेंज को उत्तर में लॉन्च किया जाएगा. अमेरिका, आसियान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप और सार्क क्षेत्र में महिंद्रा भी इसकी मार्किंग करेगी. इसके साथ ही 2024 में थाईलैंड से शुरू होकर ASEAN क्षेत्र में पदार्पण करेगी.
इसे भी पढ़ें- चांद पर Mahindra Tractor दिखाएगा अपना जलवा, जानिए क्या खेती करना भी है संभव?
लॉन्च के कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट विभाग के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि "हल्के ट्रैक्टरों की नई OJA रेंज ऊर्जा का एक पावरहाउस है, यह किसानों की प्रगति को लेकर लक्षित किया गया है. OJA ट्रैक्टर इनोवेशन और नई तकनीक से युक्त है जो महिंद्रा को सशक्त बनाते हैं. भारत के लिए लॉन्च 7 लाइटवेट 4WD ट्रैक्टर, हल्के वजन वाले 4WD OJA ट्रैक्टर (21-40HP) युक्त है. यह ट्रैक्टर वास्तव में दुनिया भर में खेती में क्रांति लाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं"
दुनिया के लिए भारत में निर्माण
महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर रेंज का निर्माण विशेष रूप से महिंद्रा के अत्याधुनिक ट्रैक्टर के रुप में किया जाएगा. भारत के जाहीराबाद और तेलगांना में सबसे बड़े और सबसे उन्नत ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्रों में एक है.
महिंद्रा के बारे में
1945 में स्थापित महिंद्रा समूह सबसे बड़े और सबसे बहुराष्ट्रीय महासंघों में से एक है. 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों वाली कंपनी है. कृषि उपकरणों के क्षेत्र में यह हमेशा अग्रसर रही है.
2018 में फॉर्च्यून इंडिया 500 द्वारा भारत में शीर्ष कंपनियों की सूची में इसे 17वां स्थान दिया गया. इसकी सहायक कम्पनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स मात्रा के हिसाब से दुनिया में ट्रैक्टर की सबसे बड़ी निर्माता है.