हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के कांग्रेस सरकार पर किसानों का कर्ज न माफ़ करने और रेत उत्खनन का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता हमेशा से ही मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाते आये हैं. अब सिंधिया के आने बाद बहस फिर से शुरू हो गई है. इसी मुददे को लेकर एक समाचार पत्र की टीम ने पड़ताल की.
समाचार पत्र की टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भिंड जिले के 30,762 किसानों का 1 अरब 16 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपये का कर्ज माफ़ किया है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया था. इसी वादे के बलबूते मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही कमलनाथ ने किसान कर्जमाफी का ऐलान कर दिया. कर्जमाफी के पहले चरण में भिंड जिले के 58,780 और दूसरे चरण में 61,090 किसानों का कर्ज माफ़ होना था लेकिन पहले चरण में 26 ,477 और दूसरे चरण में 30,762 किसानों का कर्ज माफ़ हुआ. अब भी जिले के 30,328 किसानों को कर्जमाफी का इन्तजार है.
सरकारी आकड़ों के मुताबिक प्रदेश के भिंड जिले में कुल 30,762 किसानों का 1 अरब 16 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपये से किसानों का कर्ज माफ़ हुआ है. इनमें से 10 हजार 224 किसान ऐसे हैं जिनका 1 हजार से 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ़ हुआ है. 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की कर्जमाफी वाले किसानों की संख्या 4,493 है, 1 लाख से 2 लाख कर्जमाफी वाले किसानों की संख्या सबसे ज्यादा 17,510 है. एक लाख से 2 लाख तक कर्ज वाले किसानों का 86 करोड़ 67 लाख 31 हजार रुपये से कर्ज माफ़ किया गया है.
Source : naidunia