Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 14 November, 2023 2:05 PM IST
Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023: भारत के प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस, कृषि जागरण को भारत के नंबर वन ट्रैक्टर ब्रांड 'महिंद्रा ट्रैक्टर्स', जिसे 'टफ हरदम' के रूप में जाना जाता है, को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' के टाइटल स्पॉन्सरशिप के रूप में घोषित करते हुए बेहद खुशी हो रही है. वहीं, 6 दिसंबर से 8 दिसंबर, 2023 तक नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इवेंट 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' में ना केवल देश के हर कोने से शामिल होने वाले विजेता किसानों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि यहां कृषि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, व्यावसायिक अवसरों और सेमिनारों का भी आयोजन किया जाएगा.

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब ‘महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023’ अवार्ड्स शो को इंडस्ट्री का साथ मिलने वाला है. वहीं, इस अवार्ड्स समारोह का मकसद उन भारतीय किसानों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देना है, जिन्होंने न केवल अपनी आय दोगुनी कर ली है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीन कृषि पद्धतियां अपनाकर मिलेनियर फार्मर भी बन गए हैं.

महिंद्रा एमएफओआई अवार्ड्स-2023 के तहत हम भारत के कृषि और संबंधित क्षेत्रों के रियल फिल्ड हीरो की मेहनत और उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए धनी और प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कुछ टॉप कॉरपोरेट्स को एक छत के नीचे लाएंगे.

इस मौके पर कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “एमएफओआई के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स का टाइटल स्पॉन्सर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं और क्या मांग सकता था...! आज से 27 साल पहले मैंने  ये सपना देखा था जिसे एमएफओआई का नाम मिला है. इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे निश्चित रूप से किसी वफादार और भरोसेमंद व्यक्ति की आवश्यकता थी; और आज मेरे पास एक ऐसे ब्रांड के रूप में हाथ है जो कई लोगों को उनकी मुश्किल समय से उबरने में मदद करने के लिए जाना जाता है.” 

वहीं, महिंद्रा ट्रैक्टर्स का टाइटल स्पॉन्सर मिलने पर, कृषि जागरण कंपनी की प्रबंध निदेशक, शाइनी डोमिनिक ने मुस्कुराते हुए कहा, "सुनारों के पास असली हीरे को पहचानने की परख होती है."

गौरतलब है कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स के सहारे, एमएफओआई अवार्ड्स-2023 भारतीय कृषि समुदाय के लिए ऑस्कर बनने की राह पर है. वहीं, आप अधिक जानकारी के लिए लिंक पर विजिट करें. इसके अलावा, नॉमिनेट के लिए लिंक पर विजिट करें. 

English Summary: Krishi Jagran Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023 Title Sponsorship Mahindra’s MFOI Awards 2023 Pusa Grounds New Delhi
Published on: 14 November 2023, 02:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now