एमटीडी इंडिया (MTD INDIA) लम्बे अरसे से कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में काम कर रही है. कम्पनी ने अब किसानों की सहूलियत के लिए एक बेहद उपयोगी ब्रश कटर लॉन्च किया है. इस नए उत्पाद का नाम है आरएस- 933 (RS 933). MTD अपने ब्रांड रोवर (ROVER) के तहत इस ब्रश कटर को लेकर आई है. चलिए जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में-
RS 933 ब्रश कटर एक शक्तिशाली कॉम्पैक्ट और हल्के वज़न का उपकरण जो मोटी घास और घनी झाड़ियों को काटने जैसे कठिन कामों के लिए एकदम सही है. इसे आसानी से इस्तेमाल के लिए हैंडल को बाइक हैंडल की तरह डिज़ाइन किया गया है. इसका ड्राई वेट 6.3 किलोग्राम है. इंजन टाइप की बात करें तो एयर कूल्ड, 2 साइकल्स, वर्टिकल, एयर कूल्ड, गैसोलीन इंजन का उपयोग किया गया है. डिस्प्लेस्मेंट 25.6 सीसी, अधिकतम आउटपुट 0.7/7000 kW/min, 2T आयल मिक्स है पेट्रोल के साथ, फ़्यूल टैंक क्षमता 0.6 लीटर है.
इसके साथ ही आपको मिलता है ऑटो कट, सर्कुलर 40 टीथ ब्लेड, टूलकिट, मेज़रिंग कैन और फ़नल. RS 933 ब्रश कटर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कॉल करें +91 84484 49163 पर या वेबसाइट www.mtdproducts.in पर जाएं या india.sales01@mtdproducts.com पर मेल करें.
MTD के बारे में
एमटीडी प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उन्नत कृषि उपकरण जैसे- व्हील्ड स्ट्रिंग ट्रिमर, राइड ऑन मोवर, चिपर श्रेडर वैक के लिए विश्वप्रसिद्ध है. एमटीडी को इनोवेशन्स और अवॉर्ड विनिंग उत्पादों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ेंः MTD कंपनी ने आयोजित की Dealer Meet, कई प्रॉडक्ट किए लॉन्च
एमटीडी भारत में पिछले 7 वर्षों से काम कर रही है. देश में इसके हज़ारों संतुष्ट ग्राहक हैं.