बीसीएस के कृषि उपकरण खेती को पहले की अपेक्षा आसान बना रहे हैं. इन उपकरणों को इस्तेमाल करना आसान और सुविधाजनक है. इस समय किसानों की जरूरतों को समझते हुए कंपनी कई तरह की मशीनरी बना रही है. कंपनी के निदेशक एस के बंसल के मुताबिक चारे की कटाई में कंपनी के रीपर बाइंडर किसानों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इसी फॉडर हार्वेस्टर भी फसलों की कटाई को आसान और तेज बनाने में सक्षम हैं. कंपनी की सभी मशीनें सरकारी संस्थाओं द्वारा स्वीकृत और सुरक्षा के पैमानों पर परखने के बाद बनाई गयी हैं.
बीसीएस के कृषि उपकरण खेती को पहले की अपेक्षा आसान बना रहे हैं. इन उपकरणों को इस्तेमाल करना आसान और सुविधाजनक है. इस समय किसानों की जरूरतों को समझते हुए कंपनी कई तरह की मशीनरी बना रही है. कंपनी के निदेशक एस के बंसल के मुताबिक चारे की कटाई में कंपनी के रीपर बाइंडर किसानों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इसी फॉडर हार्वेस्टर भी फसलों की कटाई को आसान और तेज बनाने में सक्षम हैं. कंपनी की सभी मशीनें सरकारी संस्थाओं द्वारा स्वीकृत और सुरक्षा के पैमानों पर परखने के बाद बनाई गयी हैं.
इसी तरह फसलों में पेस्टिसाइड्स, वीडीसाइड्स आदि का छिड़काव पॉवर स्प्रेयर की मदद से आसानी से किया जा सकता है. मिटटी को खेती के लिए तैयार करने का काम मुश्किल है. इस मुश्किल को बीसीएस के रोटावेटर आसान बनाने में सक्षम हैं. वहीं किसानों के लिए कंपनी सीड ड्रिल और पोटैटो डिगर मशीन भी बना रही है. बागवानी के लिए कंपनी पावर वीडर बना रही है. जो बड़ी आसानी से घास और जंगली पौधों को साफ़ करने में सक्षम है. पावर वीडर एमसी 730 को अन्य कृषि मशीनों के साथ भी उपयोग में लाया जा सकता है. उदहारण के लिए इसका उपयोग रोटावेटर, कल्टीवेटर, पोटैटो डिगर और सीड ड्रिल आदि के साथ किया जा सकता है.