उत्तराखंड के देहरादून स्थित हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में 7 और 8 नवम्बर को “कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला” को आयोजित किया गया था. मेले में बहुत सारी कंपनियों ने शिरकत कर अपने - अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी की. मेले का उट्घाटन कृषि एवं उद्यान मंत्री, उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल ने किया. मेले में हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत कर कृषि उत्पादों पर अपनी अभिरुचि दिखाई. गौरतलब हैं कि इस मेले में कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों में से एक कंपनी ‘स्टिल इंडिया’ भी शिरकत की थी. मेले में स्टिल इंडिया अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के अलावा किसानों को पुरस्कृत भी की. इस पुरूस्कार का वितरण कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया.
बता दे की इस पुरूस्कार को किसानों को ‘स्टिल इंडिया’कंपनी की उत्पादों के इस्तेमाल करने के मद्देनजर दिया गया. इस दौरान ‘स्टिल इंडिया’ कंपनी के स्टॉल पर भारी संख्या में किसान पहुंचे और स्टिल इंडिया के उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त किए. इसके अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी स्टिल इंडिया के स्टॉल पर पहुंचकर उसके उसके उत्पादों के बारे में जाना और उत्पादों की तारीफ की.