सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 April, 2024 6:41 PM IST
धानुका ने दो अभूतपूर्व प्रोडक्ट किए लांच

अग्रणी कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने दो अभूतपूर्व प्रोडक्ट शक्तिशाली कीटनाशक 'लानेवो' (LaNevo) और एक बायो-फर्टिलाइजर 'माईकोर सुपर' (MYCORe Super) लांच किये, जिन्हें कृषि में फसल सुरक्षा और पैदावार में वृद्धि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तैयार किया गया है. लानेवो का वैश्विक लॉन्च पहली बार भारत में हुआ है. कंपनी ने इसे एक अन्य प्रोडक्ट 'माईकोर सुपर' के साथ तिरुपति (आंध्र प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक) और नासिक (महाराष्ट्र) में लांच किया है और आने वाले दिनों में इसे देश के अन्य हिस्सों में लांच किया जायेगा. 

‘लानेवो’ को जापान के निस्सान केमिकल कारपोरेशन के साथ रणनीतिक भागीदारी में तैयार किया गया, जो धानुका के कीटनाशक पोर्टफोलियो को और भी मजबूती देगा. लानेवो अनोखे तरीके से कार्य करते हुए चूसने और चबाने वाले कीटों के विरुद्ध अधिक फसल सुरक्षा के लिए एक साथ दो लाभ प्रदान करता है. इसे प्रतिरोधक क्षमता विकास को न्यूनतम करने और स्वस्थ फसल एवं अधिक पैदावार देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.

इन दो प्रोडक्ट्स के लांच पर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक (जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर) राहुल धानुका ने कहा कि खेती के लिए महत्वपूर्ण ये दो इनपुट धानुका के सतत-विकास आधारित कृषि के लिए नवीन समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. 

आगे उन्होंने कहा "हम एक नया कीटनाशक 'लानेवो' लांच कर रहे हैं, जिसे खास तौर पर सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए डिजाइन किया गया है. यह शक्तिशाली एवं विस्तृत प्रभाव वाला कीटनाशक जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, अंकुर एवं फल छेदक कीट और पत्ती खनिक सहित बड़ी संख्या में कीटों को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करता है. चूसने और चबाने वाले दोनों तरह के कीटों को लक्ष्य करके लानेवो किसानों को फसल के नुकसान पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है."

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक - गठबंधन एवं आपूर्ति श्रृंखला (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अलाइंसेज एंड सप्लाई चेन)  हर्ष धानुका ने नये प्रोडक्ट के बारे में जानकारी एवं उसके लाभ साझा किये.

उन्होंने कहा “धानुका द्वारा कीटनाशक अधिनियम, 1968 की धारा 9(3) के तहत लांच किया गया लानेवो कीटनाशक धानुका के पोर्टफोलियो को जबरदस्त ऊर्जा प्रदान करेगा. जापान की निस्सान केमिकल कारपोरेशन के साथ रणनीतिक सहयोग के अंतर्गत लांच किया गया यह नवीन प्रोडक्ट कीटों को एक खास तरीके से नियंत्रित करता है, जो कीटों में प्रतिरोधक क्षमता विकास न्यूनतम करते हुए पत्तियों के निचले हिस्से में छिपे हुए कीटों तक भी पहुँचता है."

उन्होंने आगे कहा कि लानेवो इस्तेमाल करने में आसान है और स्वस्थ फसल एवं बेहतरीन पैदावार को प्रोत्साहित करता है. किसान अपनी फसलों की सुरक्षा और भरपूर पैदावार के लिए इसकी दोहरी शक्ति, विश्वसनीयता और तेज असर पर भरोसा कर सकते हैं. जापान के निस्सान केमिकल के जनरल मैनेजर और हैड ऑफ इंटरनेशनल सेल्स वाई फुकागावा सान ने कहा, "लानेवो कीट-पतंगों में प्रतिरोधक क्षमता विकास पर जबरदस्त नियंत्रण रखता है, और कीट-पतंगों के छुपने की जगह पत्तियों के निचले हिस्से को सुरक्षित रखता है. यह शक्तिशाली कीटनाशक को  आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, और स्वस्थ फसल एवं अधिक पैदावार को प्रोत्साहित करता है."

निस्सान एग्रो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) डॉ आर के यादव ने कहा कि फसलों को सुरक्षा और बढ़िया पैदावार के लिए  किसान लानेवो की दोहरी शक्ति और तुरंत एक्शन पर भरोसा कर सकते हैं. "सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए लानेवो को अपनी मिर्च, टमाटर, बैगन की फसल में कीटों के दिखते ही इस्तेमाल करें," उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सलाह दी. बायो-फर्टिलाइजर 'माईकोर सुपर' के बारे में बताते हुए धानुका एग्रीटेक के नेशनल मार्केटिंग हैड श्री मनोज वार्ष्णेय ने उच्च-मूल्य की फसलों की पैदावार और गुणवत्ता में वृद्धि सुनिश्चित करने में इसके प्रभावीपन को दर्शाया.

वार्ष्णेय ने आगे कहा- "प्राकृतिक जैविक क्रियाओं की शक्ति का उपयोग करते हुए हमारा प्रोडक्ट किसानों को अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराता है, जो उनकी कृषि पैदावार को बढ़ाने के साथ-साथ उसके पर्यावरण के प्रभाव को न्यूनतम करता है." कृषि में नवाचार को प्रोत्साहित करने, उत्पादकता में वृद्धि और सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए किसानों को अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराने के लिए  धानुका एग्रीटेक प्रतिबद्ध है.

धानुका समूह के बारे में

धानुका ग्रुप भारत की अग्रणी पौध संरक्षण कंपनियों में से एक है और बीएसई एवं एनएसई पर सूचीबद्ध है. कंपनी की 4 मैनुफैक्चरिंग यूनिटें गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं. वर्तमान में कंपनी के देश भर में 41 गोदामों (वेयरहाउस) और 6,500 वितरकों (डिस्ट्रीब्यूटरों) और 80,000 विक्रेताओं (डीलरों) का विस्तृत नेटवर्क है. धानुका ने यूएस, जापान और यूरोप सहित दुनिया की अग्रणी कृषि-रसायन (एग्रो-केमिकल) कंपनियों के साथ साझेदारियां की हैं, जिसके माध्यम से वे भारतीय खेतों तक आधुनिक तकनीकें पहुंचाते हैं. धानुका के स्टाफ में 1000 से अधिक टेक्नो-कमर्शियल कर्मचारी शामिल हैं, जो कंपनी के आरएण्डडी विभाग और सशक्त वितरण नेटवर्क के सहयोग से काम करते हुए 1 करोड़ से अधिक भारतीय किसानों को अपने उत्पाद (प्रोडक्ट) और सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.

English Summary: Dhanuka launches a bio-fertilizer with powerful insecticide Lanevo MYCORe Super plant protection companies
Published on: 22 April 2024, 06:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now