देश की अग्रणी ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और निर्माण उपकरण निर्माता कंपनी एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (ACE) ने हाल ही में संपन्न हुए 117 वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी, पंतनगर – उत्तराखंड में अपने लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल ACE चेतक DI 65 के नए 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) वेरिएंट को लॉन्च किया. यह आयोजन गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 7 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें किसानों, उद्योग विशेषज्ञों और कृषि उत्साही लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.
ACE चेतक DI 65 का 4WD वेरिएंट आधुनिक तकनीक और मजबूत डिज़ाइन का शानदार संयोजन है, जो भारतीय किसानों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. इस 50 HP ट्रैक्टर में 4 सिलिंडर 4088 सीसी का हाई टॉर्क हैवी ड्यूटी इंजन, 2000 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता, पावर स्टीयरिंग और ड्यूल क्लच जैसी विशेषताएं शामिल हैं. यह नया वेरिएंट मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन और स्थिरता प्रदान करता है, जिससे यह खेती और व्यवसायिक उपयोग के लिए एक आदर्श विकल्प बनता है.
इस अवसर पर, ACE Tractors के चीफ जनरल मैनेजर रविंदर सिंह खनेजा ने कहा, "हम ACE चेतक DI 65 ट्रैक्टर के 4WD संस्करण को लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं. यह नया संस्करण किसानों को अधिक शक्ति, बेहतर नियंत्रण और उत्पादकता प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपनी खेती को और अधिक कुशल बनाने में मदद मिलेगी. हम किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं." ACE के सभी ट्रैक्टरों का निर्माण तीन प्रमुख नीतियों; डीजल की खपत में बचत, अधिकतम टॉर्क और लागत प्रभावी रख रखाव को ध्यान में रख कर किया जाता है ताकि किसानों की लागत काम लगे और मुनाफा ज्यादा हो.
लॉन्च इवेंट के दौरान, ACE ट्रैक्टर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों के साथ संवाद किया और उन्हें नए ACE चेतक DI 65 ट्रैक्टर के 4WD वेरिएंट की विशेषताओं से अवगत कराया. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान और डीलर्स मौजूद रहे, जिन्होंने इस दमदार ट्रैक्टर को बेहद सराहा.
ACE - एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के बारे में
ACE - एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड भारत की अग्रणी निर्माण उपकरण, ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी निर्माता कंपनी है. ACE 2WD और 4WD विकल्पों में 15 - 90 HP तक के ट्रैक्टर पेश करता है. अपनी मजबूत बनावट, ईंधन-कुशल तकनीक और लागत प्रभावी रख रखाव के साथ ACE ट्रैक्टर किसान समुदाय में बहुत लोकप्रिय, व्यापक रूप से स्वीकृत और प्रशंसित है.