Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 12 December, 2023 5:44 PM IST
MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रहा गेहूं.

Wheat Price: देश में गेहूं की बढ़ती मांग और कम आवक के चलते इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ती मांग के चलते गेंहू पर महंगाई का असर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. देशभर की मंडियों में गेहूं के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है और इसके भाव 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. आलम ये है की देश की कई मंडियों में गेहूं MSP से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा है

देश में गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर रोक भी लगा रखी है. इसके बावजूद कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहां गेहूं की कीमतों में लगातार वद्धि हो रही है, तो वहीं इस वद्धि का फायदा किसानों को भी हो रहा है. किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां गेहूं सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.

4200 हजार प्रति क्विंटल में बिक रहा गेहूं

गेहूं की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं MSP से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार गेहूं पर 2275 रुपये की एमएसपी दे रही है. जबकि, कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं 4200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, सोमवार (12 दिसंबर) को शिमोगा मंडी में सुपर फाइन किस्म का गेहूं न्यूनतम 3800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अधिकतम 4200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका.

इसी तरह सोमवार को महाराष्ट्र की कल्याण मंडी में शरबती किस्म का गेहूं न्यूनतम 2950 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अधिकतम 3950 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. महाराष्ट्र की ही नागपुर मंडी में शरबती किस्म का गेहूं सोमवार को न्यूनतम 3000 और अधिकतम 3500 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. इसके अलावा गुजरात की मंडियों में भी गेहूं महंगे दामों पर बिक रहा है. गुजरात की सिद्धपुरट मंडी में सोमवार को गेहूं की हाइब्रिड किस्म न्यूनतम 2400 और अधिकतम 3315 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी. जबकि, पालिताना में हाइब्रिड किस्म न्यूनतम 2480 और अधिकतम 3250 रुपये/क्विंटल की दर से बिकी. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में गेहूं 2,750 रुपये क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है.

अभी और बढ़ेंगे गेहूं के दाम

व्यापारियों का कहना है कि गेहूं की लगातार बढ़ रही मांग और इसकी कम आवक के चलते इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, गेहूं की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा रही है. जिसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रही है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक बाजार में नई फसल नहीं आ जाती तब तक गेहूं के दाम बढ़ते रहेंगे. इस हिसाब से देखें तो गेहूं के दाम अगले साल अप्रैल से पहले कम होते नहीं दिख रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि गेहूं आगे और महंगा हो सकता है. हालांकि, सरकार भी गेहूं के दाम कम करने के लिए अपना बफर स्टॉक बेच रही है.

English Summary: Wheat price in mandi gehun ka mandi bhav highest wheat price in india 4200 rupees thousand per quintal
Published on: 12 December 2023, 05:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now