घरेलू गैस और पेट्रोल की कीमतों में उछाल के साथ ही फरवरी अपने साथ महंगाई लेकर आई है. इस समय लोगों के घर का बजट कुछ बिगड़ा हुआ है. हालांकि सब्जियों के दामों में गिरावट आई है, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है. सब्जियों के दामों में गिरावट के साथ ही मार्केट में उसकी मांग भी बढ़ गई है. इस समय दिल्ली की आजादपुर मंडी में हजारों की संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं.
इसलिए गिरे सब्जियों के दाम
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक इस समय लोकल सब्जियों की पैदावर मार्केट में आने से बाहर की सब्जियों पर फर्क पड़ा है, इसलिए दामों में गिरावट आ रही है. लोकल सब्जियों की खरीद विक्रेता सस्ते में कर पा रहे हैं, इसलिए वो दाम भी पहले की अपेक्षा कम लगा रहे हैं. सबसे अधिक आलू के दामों में गिरावट आई है, अभी दिसंबर-जनवरी के समय जो आलू 60 से 70 रूपे किलो मिल रहा था, वो अब 20 से 30 रूपए किलो मिल रहा है.
मंडियों में मटर का राज
इसी तरह जो प्याज 80 रूपए किलो तक चला गया था, अब एक बार फिर वो 25 से 35 रूपए किलो बिक रहा है. इस समय मंडियों में मटर का जलवा है, अनुकूल सीजन होने के चलते मटर इस समय 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
जानिए मार्केट भाव
इस समय सब्जी बाजार में गाजर 20 रूपए किलो, हरी मिर्च 35 से 40 रूपए प्रति किलो, अदरक 60, चुकन्दर 20, लहसुन 70, कटहल 30 और टमाटर 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आने वाले समय में दिल्ली समेत देश की कई मंडियों में प्याज के दाम गिर सकते हैं, क्योंकि नासिक और राजस्थान से आवक शुरू हो गया है. दिसंबर जनवरी में जहां 10-12 ट्रक प्याज आवक हो रहा था, वहीं फरवरी में 22से 25 ट्रक प्याज आवक हो रहे हैं.