Mandi Bhav: देश में खरीफ फसलों का सीजन अब लगभग पूरा हो चुका है. सभी किसान अपनी फसलों की कटाई कर चुके हैं और मंडियों में लगातार खारीफ फसलों की आवक जारी है. इसी बीच तुअर दाल का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. तुअर दाल के दामों में लगातर तेजी बनी हुई है, जिससे किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसानों के चहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. देश की ज्यादतर मंडियों में तुअर के दाम न्यूतम स्मर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर चल रहे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप मंडियों के बारे में बताते हैं जहां तुअर दाम सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रही तुअर
तुअर दाल की कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की लगभग 98 प्रतिशत मंडियों में तुअर दाम MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रही है. फिलहाल, केंद्र सरकार ने तुअर पर 7000 रुपये का न्यूतम स्मर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, तुअर के दाम 18 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, शुक्रवार (29 दिसंबर) को मणिपुर की मंडियों में तुअर दाल को सबसे अच्छा दाम मिला. मणिपुर की सभी मंडियों में तुअर दाल 17 हजार रुपये/क्विंटल के ऊपर बिकी. यहां की बिशनपुर में तुअर सबसे ज्यादा 18 हजार रुपये/क्विंटल में बिकी.
इसी तरह, महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में तुअर 14500 रुपये/क्विंटल, पश्चिम बंगाल की रामकृष्णपुर (हावड़ा) मंडी में 16300 रुपये/क्विंटल और कर्नाटक की शिमोगा मंडी में 16500 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी. वहीं, देश की अन्य मंडियों के भी यही हाल है. लगभग सभी मंडियों में तुअर दाल औसतन 14 हजार रुपये/क्विंटल के भाव में बिक रही है.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.