RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 December, 2023 3:48 PM IST
बफर स्टॉक का 25% प्याज खराब होने की आशंका,

Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुकी है, जिसका असर भी अब दिखने लगा है. सरकार के दखल के बाद अब प्याज के भाव गिरकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गए हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि बफर स्टॉक के लिए प्याज की खरीद बढ़ाने और साथ ही रियायती दरों पर बिक्री करने के उसके फैसले से देश भर में प्याज की औस्त कीमत 60 रुपये प्रति से नीचे पहुंच पाई है. अगर सरकार ने ये कदम नहीं उठाए गए होते तो उत्पादन की कमी के कारण इस वर्ष प्याज की कीमतों को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता.

फिर बढ़ सकते हैं प्याज के दाम 

हालांकि, अब एक बार फिर प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि, सरकार के पास मौजूद प्याज के बफर स्टॉक का 25% प्याज खराब होने की आशंका है. बिजनेस लाइन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार को 300 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है. क्योंकि, बफर स्टॉक का लगभग 25 प्रतिशत प्याज खराब हो चुका है, जो अब खाने योग्य नहीं बचा है.

'सरकार लगातार खरीद रही प्याज'

रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र ने अब तक 5.1 लाख टन प्याज खरीदा है, जिसमें से 2.74 टन बेचा जा चुका है. जबकि, सरकार के पास मौजूदा बफर स्टॉक केवल 50 हजार टन से एक लाख टन के बीच ही प्याज मौजूद है. उन्होंने कहा कि प्याज एक खराब होने वाली वस्तु है. बफर स्टॉक का लगभग 25 प्रतिशत प्याज खराब हो चुका है. हालांकि, ये पूरी तरह खराब नहीं हुआ है. इसे ग्रेड बी के रूप में सस्ते में बेचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार लगातार प्याज की खरीद कर रही है.

कब कम होंगी प्याज की कीमतें?

उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि सरकार के विभिन्न उपायों के कारण जनवरी तक प्याज की कीमतें मौजूदा अखिल भारतीय औसत कीमत 57 रुपये प्रति किलोग्राम से कम होकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ सकती है. उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (सीपीआई) बास्केट में प्याज की मुद्रास्फीति जुलाई से दोहरे अंक में रही है, जो अक्टूबर में चार साल के उच्चतम स्तर 42.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और ग्राहकों को राहत देने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

English Summary: Onion Price 25 percent onion of government buffer stock is likely to get spoiled prices may increase again read full report
Published on: 12 December 2023, 03:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now