गर्मी के मौसम में नींबू का भाव बढ़ना कोई ख़ास बात नहीं है, लेकिन 300 रुपए किलो पहुँच जाना यह आम जनता के लिए बेहद असाधारण सी बात लगने लगी है. जहाँ नींबू 20 रुपए का 5-6 बाजारों में बिकता नजर आता था, वहीँ अब यही नींबू का भाव आसमान छूने लगा है.
एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. पेट्रोल-डीजल में लगी आग के बाद अब बारी है सब्जियों के महंगे होने की, नींबू के बाद अब हरी सब्जियों के भी भाव तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. शिमला की बात की जाए, तो यहाँ नींबू 250 रुपए किलो बाजारों में बिकता नजर आ रहा है.
सब्जी मंडी में भी सब्जियों को लेकर गर्माहट तेज़ होती नजर आ रही है. गर्मी बढ़ने की वजह से सब्जियों के आयात और निर्यात दोनों में भारी कमी देखी जा रही है. जिस वजह से सब्जियों के भाव में गजब का उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों की बात अगर की जाए, तो हर जगह सब्जियों के भाव में तेज़ी देखी गयी है.
मंडी में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं का कहनासमय में भाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है. सब्जियों के भाव में उछाल आने का मुख्य कारण सब्जियों का कम आना देखा गया है.
शिमला सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सब्जियों के दाम में बढ़त दर्ज की गयी है. ऐसे में आइये एक नज़र डालते हैं क्या है देश के प्रमुख मंडियों में सब्जी का हाल.
सब्जी |
सब्जी का भाव / प्रति किलो |
टमाटर |
40-50 रुपए |
शिमला मिर्च |
50-60 रुपए |
नींबू |
250-350 रुपए |
प्याज |
25-30 रुपए |
फूलगोभी |
30-40 रुपए |
मटर |
40-50 रुपए |
बंदगोभी |
30-40 रुपए |
फासबीन |
70-80 रुपए |
अदरक |
70-80 रुपए |
खीरा |
40-45 रुपए |
भिंडी |
50-70 रुपए |
कटहल |
80-100 रुपए |
मशरुम |
100-150 रुपए |
ये भी पढ़ें: Market Price: क्यों इतने बढ़ गए नींबू के दाम? पढ़ें कारण और अभी की कीमत
देश के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग मंडी में इन दिनों सब्जी के दामों में बढ़त देखी गयी है. दिल्ली और दिल्ली से सटे राज्यों के मंडी में 10-15 रुपये की बढ़त देखी जा रही है. अचानक से हुई बढ़ोतरी के कारण अधिक दाम पर सब्जियां मिल रही हैं. तो वहीँ कई राज्यों में सब्जियां तक बड़ी मुस्किल से मिल रही है. शिमला के फल मंडी में फलों के दामों में एक बार फिर बढ़त देखी गयी है. अधिकतर फलों के दाम 100-150 के पार हो गए.