Mandi Bhav: देश की मंडियों में आलू की नई फसल आना अब शुरु हो चुकी है. लेकिन, आलू की खेती करने वाले ज्यादातर किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आ रही है. चिंता की वजह है आलू के सही दाम न मिलना. दरअसल, आलू के कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम ये है की किसानों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है. देश की कई मंडियों में आलू 300 से 600 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की किसान क्यों अपनी उपज को लेकर चिंता में है.
अमूमन आलू की नई फसल को मंडियों में अच्छे दाम मिलते हैं. लेकिन, इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है. पूर्व उत्तर और दक्षिण के कुछ राज्यों को अगर छोड़ दें, तो अन्य सभी राज्यों में आलू की खेती करने वाले किसान मायूस नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं की देश की अलग-अलग मंडियों में किसानों को आलू के क्या दाम मिल रहे हैं.
देशभर की मंडियों में आलू के दाम
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, देश की ज्यादातर मंडियों में किसानों को आलू के बेहद कम दाम मिल रहे हैं. हालांकि, देश की कई मंडियां ऐसी भी हैं, जहां किसानों की उपज काफी अच्छे दाम पर बिक रही है. बात अगर उत्तर भारत की करें तो पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में आलू को बेहद कम भाव मिल रहा है. गुरुवार को पंजाब की मैहतपुर मंडी को छोड़कर राज्य की बाकी अन्य मंडियों में आलू 300 से 1500 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. सिर्फ मैहतपुर मंडी में आलू का भाव अच्छा रहा है. जहां, आलू को 6000 रुपये/क्विंटल का रेट मिला.
कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश की मंडियों का भी है. जहां, आलू 500 से 1500 रुपये/क्विंटल के बिक रहा है. इसी तरह, बिहार में आलू 1000 से 2000 रुपये/क्विंटल, छत्तीसगढ़ में 600 से 1600 रुपये/क्विंटल, गुजरात में 600 से 25000 रुपये/क्विंटल, हरियाणा में 300 से 2000 हजार रुपये/क्विंटल, हिमाचल में 600 से 1800 रुपये/क्विंटल, मध्य प्रदेश में 300 से 2000 रुपये/क्विंटल, माहराष्ट्र में 300 से 2000 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है.
इस मंडी में 15 हजार/क्विंटल में बिका आलू
देश के ज्यादातर मंडियों में आलू को भले ही अच्छे दाम न मिल रहे हों, लेकिन पूर्व उत्तर और दक्षिण के राज्यों में दाम अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छे हैं. जहां, आलू की फसल को औसतन 1200 से 3000 रुपये/क्विंटल का भाव मिल रहा है. आपको बता दें कि देश की कुछ मंडियां ऐसी भी हैं, जहां किसानों को कई गुना ज्यादा दम मिल रहे हैं. एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, गुरुवार को केरल की पोथेनकोड मंडी में आलू 15,080 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. इसी तरह केरल की ही अंगमाली मंडी में गुरुवार को आलू को 5000 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. जबकि, पंजाब की मैहतपुर मंडी में आलू 6000 हजार रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका.
इन वजहों से गिरे आलू के दाम
आलू के दाम गिरने के पिछे कई कारण बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक मौसम भी है. इस बार बेमौसमी बारिश के चलते आलू की फसल प्रभावित हुई है. बेमौसमी बारिश के चलते इस बार आलू की क्वालिटी पर असर पड़ा है. ऐसा नहीं है की इस बार आलू का उत्पादन कम हुआ है. बंपर उत्पादन के बाद भी किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. देश की मंडियो में खपत से ज्यादा आलू पहुंच रहा हैं, जो आलू के सही दाम न मिलने का एक और कारण है. बता दें कि व्यापारी भी क्वालिटी के हिसाब से दाम तय करते हैं. आलू की खराब क्वालिटी के चलते भी कीमतों में गिरावट आई है.