Chana Mandi Bhav: चने की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. रबी सीजन खत्म होने के बाद भी देशभर की मंडियों में नए चने की आवक जारी है और अच्छी बात ये है की चने की फसल को अभी भी काफी अच्छा दाम मिल रहा है. वहीं, चने की कीमतों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस बार चने का रकबा घटने के चलते उत्पादन में कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, शादियों के सीजन लिए स्टॉकिस्टों और दाल मिलों द्वारा इसकी खरीद बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. जिस वजह से कीमतों में तेजी देखी जा रही है. चने की कीमतों में तेजी अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की दाम अभी भी 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बना हुआ है. वहीं, बाजार जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी चने की कीमतों में और तेजी आ सकती है.
5 फीसदी तक बढ़े चने के थोक भाव
इन दिनों चने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. बीते एक महीने के दौरान प्रमुख मंडियों में चना के थोक भाव 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं. देशभर की मंडियों में चना MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने चने पर 5440 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. देश की लगभग सभी मंडियों में नए चने की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं.
देशभर की मंडियों का हाल
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (22 मई) को महाराष्ट्र की नंदगांव मंडी में चने को सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, चना 9500 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका. इसी तरह, महाराष्ट्र की बुलढाणा
मंडी में चना 9500 रुपये/क्विंटल, कर्नाटक की बीदर मंडी में 9011 रुपये/क्विंटल, केरल की पलक्कड़ मंडी में 9000 रुपये/क्विंटल, मणिपुर की बिशनपुर, इंफाल और थौबल मंडी में 8000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका. वहीं, बात अगर आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की करें तो यहां भी चने का दाम MSP से ऊपर चल रहा है. देश की लगभग सभी मंडियों में किसानों को MSP से अच्छा दाम मिल रहा है.
उतपादन में 15 फीसदी की गिरावट का अनुमान
चने की कीमतों में आ रही इस तेजी की प्रमुख वजह चने के रकबा में गिरावट आना है. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 102.90 लाख हेक्टेयर में चना बोया जा चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबा 109.73 लाख हेक्टेयर से करीब 6 फीसदी कम है. जानकारों के मुताबिक आगे शादियों के सीजन में दाल मिलों की ओर से चने का मांग और बढ़ सकती है. ऐसे में आगे चने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. जानकारों की मानें तो चने के दाम बढ़कर औसतन 6,350 और अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: सरसों का भाव 7 हजार के पार, इस मंडी में मिल रहा सबसे अच्छा दाम, जानें देशभर की मंडियों का हाल
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.