RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 13 March, 2024 2:26 PM IST
जीरे का मंडी भाव

Jeera Mandi Bhav: देशभर की मंडियों में जल्द बोई गई रबी फसलों की आवक शुरू हो गई है. इसी बीच जीरे ने भी मंडियों में दस्तक दे दी है. शुरुआती तौर पर नई फसल को अच्छा दाम मिल रहा है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले साल के अंत में कीमतों में भारी गिरावट के बाद अब जीरे का भाव तेजी से बढ़ रहा है. जैसे-जैसे नई फसल मंडियों में पहुंच रही है. कीमतों में और सुधार आ रहा है. कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की जीरे का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर चल रहा है. वहीं, बाजरा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी जीरे की कीमतों में और तेजी देखने को

40 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचा भाव

देश की ज्यादातर मंडियों में जीरे की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज MSP से डबल कीमत पर बिक रही है. भारत में, जीरे का एमएसपी औसतन 23,900 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, जीरा औसतन 24 हजार रुपये/क्विंटल या उससे ऊपर के भाव में बिक रहा है. कई मंडियों में तो जीरे का भाव 40 हजार प्रति क्विंटल को पार कर चुका है. बाजरा एक्सपर्ट्स का कहना है की पिछले सीजन जीरे का भाव 60 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. लेकिन, ज्यादा उत्पादन के चलते सीजन खत्म होने के बाद कीमतों में गिरावट आई थी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस सीजन कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. उम्मीद है की इस बार भी दाम 50 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Sarson Mandi Bhav: इस मंडी में 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही सरसों, जानें देशभर की मंडियों का ताजा भाव

देशभर की मंडियों के दाम

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (13 मार्च) को महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में जीरा सबसे अच्छे दाम पर बिका. जहां, जीरे को 41000 रुपये /क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, गुजरात की बनासकांठ डीसा (भीलड़ी) मंडी में जीरे को 25500 रुपये/क्विंटल, बनासकांठा धानेरा मंडी में 27000 रुपये/क्विंटल, भावनगर मंडी में 28555 रुपये/क्विंटल, बनासकांठ थराद मंडी में 27500 रुपये /क्विंटल का भाव मिला. बात अगर अन्य राज्यों राजस्थान की करें तो यहां की मंडियों में जीरे का अच्छा दाम मिल रहा है. बुधवार को मेड़ता सिटी में जीरे को सबसे अच्छा 33000 रुपए/क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, जोधपुर (अनाज)(मंडोर) मंडी में जीरे को 31700 26600 रुपए/क्विंटल और भीनमाल (रांलवाड़ा) मंडी में 30000 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.

यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट

बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

English Summary: Jeera Mandi Bhav latest price
Published on: 13 March 2024, 02:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now