Mandi Bhav: देशभर की मंडियों में धान की आवक जारी है. इसी बीच धान के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार बढ़ रही मांग के चलते धान की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. धान का सीजन अब लगभग खत्म होने को है, बावजूद इसके धान को काफी अच्छा दाम मिल रहा है. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की ज्यादातर मंडियों में धान न्यूनतम समर्थन से दोगुने दाम पर बिक रहा है.
धान की लगातार बढ़ रही कीमत के चलते जहां आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है, तो वहीं किसानों के लिए ये राहत की खबर है. कीमतों में इजाफा भले ही आम जनता के लिए महंगाई का झटका हो, लेकिन किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है. बढ़ती डिमांड और अच्छी कीमतों से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां धान सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
धान को मिल रहा MSP से दोगुना भाव
धान की बढ़ती कीमतों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की सीजन के अंत में भी देश की ज्यादातर मंडियों में धान का औसत भाव 3500 रुपये/क्विंटल चल रहा है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने धान पर 2203 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. देश की लगभग सभी मंडियों में धान की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, शुक्रवार को (6 जनवरी) को मध्य प्रदेश की डबरा मंडी में धान सबसे अच्छी कीमत पर बिका. जहां, धान को 4425 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.
इसी तरह, राजस्थान की बारां मंडी में धान को 4177 रुपये/क्विंटल और बूंदी मंडी में 4376 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. जबकि, मध्य प्रदेश की गोहद मंडी में धान 4220 रुपये/क्विंटल और बाबई मंडी में 4200 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. देश की अन्य मंडियों के भी यही हाल है, जहां सीजन खत्म होने के बाद भी धान को अच्छा दाम मिल रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार धान सीजन में उन्हें फसलों के काफी अच्छे भाव मिले हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छे भाव मिलने से किसानों को फायदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: सोयाबीन की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, MSP से नीचे पहुंचा भाव, जानें देशभर की मंडियों का हाल
बासमती धान को मिल रहा सबसे अच्छा भाव
धान सीजन की शुरूआत से ही इस बार किसानों को अच्छे दाम मिले हैं. जबकि पिछले साल शुरूआत में भाव इतने अच्छे नहीं थे. इस बार सबसे अच्छा भाव बासमती धान को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार दाम 1500 रुपये तक ज्यादा मिल रहा है. देशभर की मंडियों की बात करें तो औसत बासमती 4000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है. फिलहाल, हरियाणा की मंडियों में बासमती धान की धूम मची हुई है. जहां, बासमती धान 4800 रुपये/क्विंटल के भाव में भी बिक रहा है.