Dhan ka Mandi Bhav: देशभर की मंडियों में धान की आवक जारी है. इसी बीच धान के भाव में फिर तेजी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार बढ़ रही मांग के चलते धान की कीमतों में पिछले एक महीने से तेजी बनी हुई है. आलम यह है की कई मंडियों में धान न्यूनतम समर्थन मूल्य से तीन गुनी कीमत पर बिक रहा है. धान की लगातार बढ़ रही कीमत के चलते जहां आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है, तो वहीं किसानों के लिए ये राहत की खबर है.
कीमतों में इजाफा भले ही आम जनता के लिए महंगाई का झटका हो, लेकिन किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है. बढ़ती डिमांड और अच्छी कीमतों से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां धान सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
7 हजार के पार पहुंचा धान का भाव
धान की बढ़ती कीमतों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की कई मंडियों में धान 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से तीन गुना ज्यादा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने धान पर 2203 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. देश की लगभग सभी मंडियों में धान की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, गुरुवार (28 नवंबर) को कर्नाटक की शिमोगा मंडी में धान सबसे अच्छी कीमत पर बिका. जहां, धान को 7500 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.
इसी तरह, महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में धान 6545 रुपये/क्विंटल, कर्नाटक की बंगारपेट मंडी में 6500 रुपये/क्विंटल, उमरेड मंडी में 5400 रुपये/क्विंटल और गुजरात की दाहोद मंडी में 5600 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. किसानों का कहना है कि इस बार धान सीजन में उन्हें फसलों के काफी अच्छे भाव मिले हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छे भाव मिलने से किसानों को फायदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: देशभर की मंडियों में नए चने की आवक शुरू, 14 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंचा भाव, जानें ताजा रेट
बासमती धान को मिल रहा सबसे अच्छा भाव
धान सीजन की शुरूआत से ही इस बार किसानों को अच्छे दाम मिले हैं. जबकि पिछले साल शुरूआत में भाव इतने अच्छे नहीं थे. इस बार सबसे अच्छा भाव बासमती धान को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार दाम 1500 रुपये तक ज्यादा मिल रहा है. देशभर की मंडियों की बात करें तो औसत बासमती 3000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है.