1. Home
  2. ख़बरें

उत्कल कृषि मेला के पहले ही दिन आखिर क्यों लगी इतनी भीड़, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

उद्घाटन समारोह के पश्चात चंद्रशेखर साहू ने उत्कल कृषि मेला और कृषि जागरण द्वारा की गयी इस अनोखी पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह हमारे किसान भाइयों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें सिखने का इतना अच्छा मौका मिल रहा है.

प्राची वत्स

कृषि जागरण और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सहयोग से उत्कल कृषि मेला 2022 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ चंद्रशेखर साहू- संसद सदस्य, बरहामपुर, ओडिशा ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस मौके पर प्रो.सुप्रिया पटनायक,कुलपति., प्रो.अनीता पात्रा,रजिस्ट्रार., प्रो.देवेंद्र रेड्डी,डीन,कृषि विद्यालय के साथ कृषि जागरण के फाउंडर एंड एडिटर इन चीफ एम.सी.डोमिनिक भी मौजूद थे. जिन्होंने अपनी उपस्तिथि दर्ज करते हुए इस मौके को और भी खास बनाया.

उद्घाटन समारोह के पश्चात चंद्रशेखर साहू ने उत्कल कृषि मेला और कृषि जागरण द्वारा की गयी इस अनोखी पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह हमारे किसान भाइयों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें सिखने का इतना अच्छा मौका मिल रहा है. हम इस माध्यम से किसानों को और भी बेहतर और तकनीकी दिशा में विकसित बनाने में सफल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा के किसानों के लिए कहा कि हम आने वाले समय में कृषि के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएँगे. आपको बता दें कि यह दो दिवसीय कृषि मेला, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी, परलाखेमुंडी, गजपति, ओडिशा में 10-11 मार्च 2022 तक चलेगा.

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रतिभागियों को संभावित उपभोक्ताओं और किसानों को अपने उत्पादों, सेवाओं, योजनाओं और नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है.

उत्कल कृषि मेला की खास पेशकश

किसानों के लिए कृषि-उद्यमी, निर्माताओं, डीलरों, वैज्ञानिकों, सरकारी निकायों, संघों और अन्य कृषि संगठनों ने भी इस कृषि मेला में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और पूरे जोश के साथ किसानों की बेहतरी में आज काम करते नजर आए. वहीँ प्रमुख हितधारकों के बीच कंपनी की ब्रांड जागरूकता और दृश्यता को बढ़ाने का अवसर भी मिल रहा है. किसानों को नए कृषि-इनपुट उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, कृषि पद्धतियों, सरकारी कार्यक्रमों, विपणन और कटाई के बाद के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसको लेकर चंद्रशेखर साहू ने अपना विचार भी प्रकट किए.

उत्कल मेला के पहले दिन राज्य की कृषि क्षमता, उपलब्ध व्यावसायिक अवसरों और निवेश की गुंजाइश के बारे में प्रमुख हितधारकों, उद्योगों और निवेशकों के बीच बेहतर जागरूकता देखने को मिली. खाद्य, कृषि, पशुपालन, बागवानी, कृषि व्यवसाय, सौर ऊर्जा और ग्रामीण विकास में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को जुड़ाव और भागीदारी के लिए एक मंच प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें: जानें! उत्कल कृषि मेला 2022 में किसानों के लिए क्या कुछ है ख़ास?

हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि कृषि जागरण इस बेहतरीन उत्कल कृषि मेला में बतौर मीडिया पार्टनर बना और किसानों की मदद करता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि किसानों की बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक कंपनियों ने यहाँ हिस्सा लिया है. ऐसे में कृषि जागरण के लिए यह सौभाग्य की बात है कि वो देश के किसानों के लिए खुद को एक बार फिर समर्पित कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है. ऐसे में उत्कल कृषि मेला में क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी आप कृषि जागरण के फेसबुक लाइव से प्राप्त कर सकते हैं.

कृषि जागरण की टीम देशभर के किसान भाइयों को पल-पल का अपडेट देती आ रही है, ताकि उनके नज़रों से कुछ छुट ना जाए.  उत्कल कृषि मेला में क्या कुछ होना है यह जानने के लिए आप कृषि जागरण के फेसबुक पेज पर जाकर लाइव देख सकते हैं.  

English Summary: Why was there so much crowd on the very first day of Utkal Krishi Mela, read the full news to know Published on: 10 March 2022, 11:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News