1. Home
  2. ख़बरें

Seed Booking Portal: अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे उन्नत किस्म के बीज, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

हरियाणा के किसानों को अब उन्नत किस्म के बीज खरीदने के लिये बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब किसान ऑनलाइन ऑर्डर कर बीज अपने घर पर ही मंगवा सकेंगे.

अनामिका प्रीतम
Seed Booking Portal
Seed Booking Portal

Seed Booking Portal: हरियाणा सरकार लगातार किसानों की खेतीबाड़ी को आसान बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से किसान घर बैठे फसलों की उन्नत किस्म के बीजों को खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net लॉन्च

हरियाणा की खट्टर सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net लॉन्च किया है. इसके माध्यम से किसानों को सब्जी व फलों के बीज ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस पोर्टल पर कई प्रकार के फल और सब्जियों की उन्नत किस्मों के पौध व बीज मिल रहे हैं. ऐसे में किसान भाई अपने आवश्कतानुसार बीज खरीद सकते है. 

यहां से किसान ऑनलाइन खरीदें बीज

किसान भाई बीज की उपलब्धता चेक करने और ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net की आधिकारिक वेबसाइट http://nursery.hortharyana.gov.in पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

जानें, बीज की ऑनलाइन बुकिंग करने की स्टेपवाइज प्रक्रिया

सरकारी नर्सरी से फलों के पौधे, आलू के बीज, सब्जी के बीज और मधुमक्खी पालन के बक्सों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको इन स्टेपस् को पालन करना होगा, ये इस प्रकार हैं-

  • http://nursery.hortharyana.gov.in के होम पेज पर जाएं.
  • उपलब्धता की जांच के लिए विशेष फसल के दिए गए दो ऑप्शन में से अपने आवश्यकतानुसार किसी एक पर क्लिक कर नर्सरी सूची देखें.
  • उपलब्ध फसल किस्म देखने के लिए विशेष नर्सरी पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए विशेष फसल किस्म पर क्लिक करें.
  • उपलब्ध मात्रा की जाँच करें और बुकिंग मात्रा जोड़ें.
  • विकल्प नया किसान या मौजूदा किसान चुनें.
  • यदि नया किसान है तो अपना पंजीकरण करें और यदि मौजूदा है तो ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल में लॉगिन करें.
  • भुगतान मोड का चयन करें. (ध्यान दें: यदि आपकी बुकिंग राशि ₹5000/- से अधिक है, तो केवल ऑनलाइन भुगतान मोड स्वचालित रूप से चुना जाएगा और आप इसे बदल नहीं सकते हैं.)
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद Proceed To Pay बटन पर क्लिक करें.
  • आदेश जमा करने के बाद कृपया सात दिनों के भीतर आदेश प्राप्त करें अन्यथा आदेश रद्द कर दिया जाएगा या रोक दिया जाएगा.
English Summary: Seed Booking Portal: Now you will be able to buy improved varieties of seeds online, here is the direct link of the website Published on: 01 September 2022, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News