1. Home
  2. ख़बरें

Bank Holidays January 2024: छुट्टी से होगी नए साल की शुरुआत, जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays January 2024: नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. साल 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकों में खूब छुट्टियां हैं. जनवरी, 2024 में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे.

KJ Staff
जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक.
जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक.

Bank Holidays January 2024: 2024 की शुरुआत छुट्टी से होने वाली है. जी हां, नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को बैंकों को छुट्टी रहेगी. जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की 16 दिन की छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. RBI कैलेंडर के मुताबिक, नए साल के पहले महीने में मकर संक्राति, गणतंत्र दिवस जैसे कई त्योहार और सरकारी छुट्टियां हैं जिनके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.

बता दें कि बैंक की छुट्टियां दो तरह की होती हैं. पहली, जो पूरे देश में होती हैं और दूसरी जो सिर्फ राज्य में होती है. राज्य की छुट्टियां केवल राज्य की होती हैं, जो इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस राज्य में रहते हैं, उस तारीख पर बैंक की छुट्टियां हो भी सकती हैं और नहीं भी. जबकि राष्ट्रीय छुट्टियां वे होती हैं, जिन पर देश भर के सभी बैंक बंद रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंकों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है, जिसमें सभी बैंकों की छुट्टियों का ब्योरा होता है.

इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 जनवरी 2024 : न्यू ईयर के चलते मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
2 जनवरी 2024 : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
7 जनवरी 2024 : रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
11 जनवरी 2024 : मिशनरी दिवस के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
13 जनवरी 2024 : महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी 2024 : मकर संक्रांति और रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी 2024 : पोंगल के कारण कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम और आंध्र प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जनवरी 2024 : Thiruvalluvar Day के कारण तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी 2024 : गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण पंजाब और तमिलनाडु में बैंकों में अवकाश रहेगा.
21 जनवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी 2024 : Imoinu Iratpa के चलते मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी 2024 : Gaan-Ngai के चलते इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी 2024 : Thai Poosam/Birthday of Md. Hazarat Ali के कारण तमिलनाडु, कानपुर जोन, लखनऊ जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 जनवरी 2024 : गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जनवरी 2024 : चौथा शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
28 जनवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: LPG Price: महंगाई से मिली बड़ी राहत, नए साल से पहले सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, जानें नई कीमतें

RBI जारी करता है छुट्टियों का कैलेंडर

बता दें कि बैंक की छुट्टियां दो तरह की होती हैं. पहली, जो पूरे देश में होती हैं और दूसरी जो सिर्फ राज्य में होती है. राज्य की छुट्टियां केवल राज्य की होती हैं, जो इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस राज्य में रहते हैं, उस तारीख पर बैंक की छुट्टियां हो भी सकती हैं और नहीं भी. जबकि राष्ट्रीय छुट्टियां वे होती हैं, जिन पर देश भर के सभी बैंक बंद रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंकों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है, जिसमें सभी बैंकों की छुट्टियों का ब्योरा होता है.

English Summary: Bank Holidays January 2024 banks will remain closed for 16 days in January see the complete list here Published on: 28 December 2023, 02:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News