1. Home
  2. ख़बरें

बड़ी खबर: कृषि लोन जमा करने में किसानों को मिली राहत!

जिन किसानों ने अभी तक अपना कृषि लोन नहीं दिया है उनके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्यों के किसानों को बड़ी राहत दिया है. खबरों के मुताबिक, शिवराज सरकार ने फसल ऋण (Agriculture Loan) की तारीख बढ़ा दी है. अब किसान 30 जून तक फसल ऋण जमा (Crop Loan Deposit) कर सकेंगे.

विवेक कुमार राय

जिन किसानों ने अभी तक अपना कृषि लोन नहीं दिया है उनके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्यों के किसानों को बड़ी राहत दिया है. खबरों के मुताबिक, शिवराज सरकार ने फसल ऋण (Agriculture Loan) की तारीख बढ़ा दी है. अब किसान 30 जून तक फसल ऋण जमा (Crop Loan Deposit) कर सकेंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि तीसरी बार तारीख बढ़ाई गई है. इससे राज्य के किसानों को राहत मिलेगी.

दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) केई मद्देनजर फसल ऋण वसूली (Crop Loan Recovery) को 30 जून तक आगे बढ़ाया गया है. इससे पहले भी फसल ऋण वसूली की तारीख बढ़ाई (Crop Loan Recovery Date Extended ) जा चुकी है और अब तीसरी बार Crop Loan Recovery तारीख को आगे बढ़ाया गया है.

कृषि लोन से किसानों को मिलेगी राहत (Farmers will get relief from Agriculture Loan)

कृषि मंत्री ने बताया कि पहले 31 मार्च तक इसकी मियाद थी जिसे कोरोना के मद्देनजर आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया था. इसके बाद इस तारीख को 31 मई किया गया और अब 30 जून तक बढ़ाया गया है. इस निर्णय से मध्यप्रदेश के किसानों को राहत मिलेगी.

किसानों का संकट, हमारा संकट है- कृषि मंत्री कमल पटेल (Farmers' crisis is ours: Agriculture Minister Kamal Patel)

कोविड में किसानों ने प्रदेश को खड़ा रखा, जब उद्योग धंधे बंद थे तब किसान खेतों में पसीना बहाकर खाने की व्यवस्था कर रहे थे, इसलिए हम किसानों के साथ हैं.

रबी और खरीफ दोनों फसलों का ऋण चुकाने की बढ़ी तारीख (Extended date for Repayment of Loans for both Rabi and Kharif crops)

खबरों के मुताबिक, सहकारी समितियों के खरीफ-2020 और रबी 2020-21 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण जमा करने की तारीख (Short Term Crop Loan Submission Date) बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी है.

किसानों को सहकारी समितियों का लोन चुकाने में होगी आसानी (Farmers will be able to repay the Loan of Cooperative Societies)

गौरतलब है कि इससे किसानों को सहकारी समितियों का लोन चुकाने में आसानी होगी. ऐसे में सरकार ने रबी और खरीफ दोनों फसलों का ऋण चुकाने की तारीख बढ़ाकर  30 जून 2021 कर दिया है.

English Summary: Agriculture Loan: Relief to farmers in depositing agricultural loans! Published on: 02 June 2021, 12:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News