1. Home
  2. मशीनरी

खेत की मिट्टी को उलटने-पलटने के लिए खरीदें डिस्क हैरो कृषि यंत्र, कीमत 30 हजार से शुरू

अगर आप भी अपने खेत की मिट्टी की जुताई करने के लिए कृषि यंत्र को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए डिस्क हैरो कृषि मशीन अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. तो आइए इस लेख में जानें इसकी विशेषता और कीमत के बारे में...

लोकेश निरवाल
Disc Harrow machine price
Disc Harrow machine price

किसान भाइयों के लिए फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत की जुताई बेहद महत्वपूर्ण है. बता दें कि, मिट्टी को उलटने-पलटने तथा खुदाई करने की प्रक्रिया को जुताई कहा जाता है. जुताई के लिए किसान कई बड़े कृषि यंत्रों (farm machinery) को खरीदते हैं.

इसी क्रम में डिस्क हैरो कृषि यंत्र किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मशीन की सहायता से खेत में मिट्टी तोड़ने का काम किया जाता है. यह मशीन खेत की जमीन को समतल बनाती है और साथ ही यह खेत से खरपतवार निकालने में भी सहायक है. इस मशीन की मदद से किसी भी मिट्टी को फसल के लिए अच्छे से तैयार कर सकता हैं. तो आइए आज हम इस लेख में डिस्क हैरो के बारे में विस्तार से जानते हैं... 

डिस्क हैरो मशीन की विशेषता (Characteristic of disc harrow machine)

इस मशीन को किसान ट्रैक्टर की मदद से अपने खेत में सरलता से चला सकते हैं. क्योंकि यह मशीन बेहद शक्तिशाली होती है. इसमें खेत की मिट्टी को तोड़ने के लिए धातु के गोल डिस्क दिए गए हैं. इनका आकार करीब 5 से 7 सेंटीमीटर होता है.  

डिस्क हैरो मशीन के लाभ (Advantages of Disc Harrow Machine)

इस मशीन का उपयोग खेत में करने से खेती की तैयारी कम समय में और आसानी से हो जाती है. इससे मजदूरी का खर्च बचता है. इसके इस्तेमाल से फसल अच्छे से फलती-फूलती है.

डिस्क हैरो मशीन की कीमत (Disc Harrow machine price)

देश में कई बड़ी कंपनियां डिस्क हैरो मशीन का निर्माण किसानों के बजट के अनुसार करती हैं. बाजार में इसके साइज और क्वालिटी के हिसाब से कीमत तय की जाती है. देखा जाए तो एक सामान्य डिस्क हैरो की कीमत (disc harrow price) 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है.

देश में कई बेहतरीन डिस्क हैरो मशीन

हमारे देश में कई कंपनियां के डिस्क हैरो मशीन है, जो किसानों की जरूरत के मुताबिक है. जो कुछ इस प्रकार से हैं...

  • दबंग डिस्क हैरो(Dabang Disc Harrow)

  • हाइड्रोलिक हेवी ड्यूटी डिस्क हैरो (hydraulic heavy duty harrow)

  • डिस्क हैरो(Disc Harrow)

  • माउंटेड ओफ्सेट डिस्क हैरो(Mounted offset disc harrow)

  • रोबस्ट पोली डिस्क(Robust Polly Disc)

  • पावर हैरो(Power Harrow)

  • पावर हैरोE 120 (Power Harrow E 120) 

English Summary: Disc harrow agricultural machine make the soil soft Published on: 22 June 2022, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News