1. Home
  2. बागवानी

Rooftop Gardening: घर की छत पर इन पौधों की करें बागवानी, जानें विधि और अन्य जरूरी बातें

Gardening on Rooftop: अगर आप भी अपने घर की छत पर बागवानी करना चाहते हैं, तो आप इन पौधों की बागवानी सरलता से अपने घर पर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. आपको बस नीचे दी गई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है....

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
छत पर बागवानी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Image Source: Pinterest)
छत पर बागवानी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Image Source: Pinterest)

Rooftop Gardening: आज के समय में लोगों के पास समय व जमीन की कमी होने के चलते वह अपने घरों में ही बागवानी करने लगे हैं. देखा जाए तो ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें बागवानी का शौक तो हैं लेकिन इसके बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. इसलिए वह घर पर बागवानी नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी अपने घर पर बागवानी करना चाहते हैं, तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए घर की छत पर बागवानी के कुछ बेहतरीन टिप्स (Best tips for gardening on Rooftop) को लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप सरलता से बागवानी का कार्य घर पर कर सकते हैं.

ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि आप अपने घर की छत पर किन-किन पौधों की बागवानी सरलता से कर सकते हैं और अन्य जरूरी बातें..

छत पर बागवानी करने के लिए जगह

अगर आप अपने घर की छत पर बागवानी (Chatt Par Baagwani) करना चाहते हैं,  तो इसके लिए आपके पास करीब-करीब 300 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए. ताकि पौधों को उचित मात्रा में सूरज की रोशनी और हवा आदि मिल सकें. घर की 300 वर्ग फीट की जगह में आप कई तरह के पौधों को लगा सकते हैं. जैसे कि तुलसी, गेंदा, लिली, पुदीना, हल्दी आदि के पौधों की बागवानी कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो अपने घर की छत पर टमाटर, तोरई, लौकी, टिंडा, बैंगन, पुदीना, मिर्च, भिंडी, बीन्स, स्ट्रॉबेरी, पपीता, नींबू, काजू, और अंजीर आदि फसलों की भी बागवानी कर सकते हैं.

आप अपने घर की छत पर औषधीय पौधे जैसे कि- घृतकुमारी, करी पत्ता, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना, तुलसी, लेमन ग्रास और अश्वगंधा आदि पौधे की बागवानी सरलता से कर सकते हैं.

छत पर बागवानी के लिए ये काम जरूर करें

  • घर की छत पर गमले लगाने के लिए आपको साधारण कंटेनरों में रोपण की शुरुआत करनी चाहिए.

  • इसके अलावा आपको पौधे के अच्छे विकास के लिए ऊंची क्यारियों को बनाना चाहिए.

  • फिर आपको पारंपरिक उद्यानों की तरह मिट्टी की क्यारियों बनाकर अच्छे से ढक दें.

ये भी पढ़ें: बागवानी फसलों से फलों का अच्छा उत्पादन पाने के लिए ऐसे करें वृक्षों का प्रबंध, जानें पूरी डिटेल

छत पर इस तरह से करें बागवानी

छत पर पौधे से अच्छी पैदावार पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको किसी भी पौधे को छत पर लगाने के लिए एक बड़े कंटेनर या फिर मिट्टी मुक्त हाइड्रोपोनिक सिस्टम को लगाना है. इसके अलावा आपको छत पर पानी, मिट्टी और अन्य जरूरी संसाधनों जैसे की खाद आदि की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि पौधे अच्छे से विकसित हो सके.

English Summary: Rooftop Gardening at home best tips for Horticulture related work Chatt Par Baagwani Published on: 01 March 2024, 12:28 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News