1. Home
  2. खेती-बाड़ी

ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती से 4 महीने में 60 लाख की कमाई, जानिए खेती का तरीका

परंपरागत खेती को छोड़ कर किसान अब आधुनिक खेती की तरह रुख कर रहे हैं. वहीं भारत में विदेशी फूलों, फलों और सब्जियों की मांग बढ़ने लगी है. लिहाजा किसानों ने कई अलग-अलग तरह की फल सब्जियों की खेती शुरु कर दी है. इन विदेशी फसलों की भारत में मांग खूब है और यह महंगे दामों पर बिकती हैं.

राशि श्रीवास्तव
ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती से होगी तरक्की
ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती से होगी तरक्की

आजकल भारत के किसान ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती कर रहे हैं. बिहार के कैमूर के रहने वाले किसान ने ताइवानी फलों की खेती कर सिर्फ तीन से चार महीने में 50 से 60 लाख रुपए तक मुनाफा कमा रहे हैं. आज के इस लेख में जानेंगे कि आखिर कैसे ताइवानी तरबूज और खरबूज से लाखों की कमाई की जा सकती है. 

बिहार राज्य के कैमूर जिले के डारीडीह के मुन्ना सिंह 20 एकड़ में ताइवान के तरबूज और खरबूज की खेती कर रहे हैं. मुन्ना सिंह के मुताबिक वह तीन से चार महीने में 50 से 60 लाख रुपए तक का मुनाफा हासिल कर लेते हैं. मुन्ना सिंह खेती के माध्यम से स्वयं के साथ अन्य लोगों को रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने करीब 40 लोगों को नौकरी पर रखा है.आईए जानते हैं ताइवानी खरबूज और तरबूज के बारे में...

ताइवानी फलों की खासियत 

ताइवानी तरबूज और खरबूज का स्वाद बहुत मीठा होता है. इसमें काफी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह बहुत लाभदायक हैं. इनके सेवन से पाचन अच्छा होता है और ये फल ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इनके सेवन से त्वचा स्वस्थ रहती है. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बेहतर होती है. इसके अलावा इसकी शेल्फ लाइफ ज्यादा होती है यानि ये लंबे समय तक खराब नहीं होते. इसलिए बाजार में इनकी खूब डिमांड होती है. 

खेती में लागत और मुनाफा 

एक एकड़ में ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती में करीब 1 लाख रुपए की लागत आती है. बाजार में एक फल की कीमत 30 से लेकर 70 रुपए तक होती है. ऐसे में प्रति एकड़ भूमि से करीबन 3 से 4 लाख तक की कमाई हो जाती है. 

खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी 

ताइवान खरबूज-तरबूज की खेती के लिए रेतीली और रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है. मिट्टी ड्रेनेज युक्त होना अनिवार्य है. 

उपयुक्त जलवायु 

इन फलों की खेती के लिए उत्तरप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों की जलवायु काफी उपयुक्त होती है. 

कहां से लें बीज 

कई किसान इसके बीज सीधे ताइवान से मंगवा रहे हैं. इसके बीजों का दाम 1 लाख रुपए किलो तक होता है. 

बुवाई का सही समय 

ताइवान तरबूज और खरबूज की खेती जनवरी के अंतिम महीने या फरवरी के शुरुआत में की जाती है.

ये भी पढ़ेंः तरबूजे-खरबूजे की खेती कर मालामाल हो रहे इस जिले के किसान, दूसरों ने भी अपनाया इनका तरीका

खेत की तैयारी 

ताइवानी फलों की बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर लें. खेत में पानी की मात्रा न तो ज्यादा होनी चाहिए, न ही कम. भूमि में गोबर की खाद व अन्य जैविक खाद मिलाकर पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें. इसकी खेती क्रॉप कवर विधि से करके समय से पहले हार्वेस्टिंग की जा सकती है.

English Summary: Taiwanese watermelon and melon cultivation earned 60 lakhs in 4 months, know how to do farming Published on: 15 February 2023, 11:07 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News