1. Home
  2. ख़बरें

Electric Scooters: देश से सबसे अधिक बिक रहे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें खासियत और कीमत

अगर आप भी बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने जाने वाले हैं, तो यहां जानें किस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए किफायती हैं ...

लोकेश निरवाल
इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)

आज के समय में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम ने आम लोगों की जेब पर बहुत बुरा असर डाला है. जिस वजह से लोगों का रुझान तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ा जा रहा है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तो आइए आज हम इस लेख में कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa Electric Scooter)

इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में 1.04 लाख रुपए तक उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि एक बार के फूल चार्ज में इसकी बैटरी लगभग 160 किलोमीटर तक चल सकती है. इस स्कूटर में स्पोर्टी लुक, चौड़ी टायर और बड़ी सीट दी गई है.

एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ampere electric scooter)

एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जून माह में इस स्कूटर की लगभग 6 हजार से भी अधिक बिक्री की गई है. यह लोगों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 68999 रुपए तक है.

 हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric)

इस समय हीरो पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है. इसी क्रम में बाजार में हीरो के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाती है. बाजार में हीरो के Hero Optima HX की कीमत 55850 रुपए तक और डुअल बैटरी स्कूटर की कीमत 65 हजार से अधिक है.

ये भी पढ़ें : सस्ती कीमत पर आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स के बारे में

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)

इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला अब तक की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण कंपनियों में से एक है. बाजार में इसके कई बेहतरीन मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. भारतीय बाजार में Ola S1 STD इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 85 हजार रुपए तक है और वहीं Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बाजार में लगभग 110149 रुपए तक है. 

English Summary: the best selling electric scooters from the country Published on: 13 July 2022, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News