1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

हेल्थ टिप्स: बुखार का रामबाण इलाज गिलोय

बरसात में मच्छर जनित रोगों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. पिछले कुछ सालों में चिकनगुनिया और डेंगू होने पर गिलोय के प्रयोग का चलन बढ़ा है. गिलोय का काफी लाभ होता है. आइए इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जानते हैं.

Ashwini Wankhade
Giloy
Giloy

बरसात में मच्छर जनित रोगों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. पिछले कुछ सालों में चिकनगुनिया और डेंगू होने पर गिलोय के प्रयोग का चलन बढ़ा है. गिलोय का काफी लाभ होता है. आइए इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जानते हैं.

गिलोय को बुखार और घातक बीमारियों का रामबाण इलाज माना जाता है. इसमें प्रचुर मात्रा में औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और आपको निरोग रखते हैं.

कभी न सूखने वाली लता होने के कारण इसे अमृता भी कहा जाता है. गिलोय का तना और जड़ें औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. गिलोय का सेवन रस, पाउडर या कैप्सूल के रूप में किया जाता है.

गिलोय का सेवन प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए (Increase immunity by consuming Giloy)

  • गिलोय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है. यह एंटीऑक्सिडेंट का पावर हाउस है, जो झुर्रियों से लड़ने और कोशिकाओं को स्वस्थ और निरोग रखने में अहम भूमिका निभाता है.

  • गिलोय टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालने, खून को साफ करने, बीमारियों से लड़ने वाले बैक्टीरिया की रक्षा करने के साथ ही मूत्रमार्ग के संक्रमण से भी बचाव करती है.

गिलोय का सेवन आपको रखे जवां (Keep you young by consuming Giloy)

गिलोय एक आयुर्वेदिक हर्बल है, जिसका उपयोग एंटी एजिंग के रूप में भी किया जाता है. इसका रोजाना सेवन करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़तीं. दरअसल, गिलोय खून को लगातार साफ करती है.

गिलोय का सेवन बुखार में कारगर (Use of Giloy is effective in fever)

गिलोय लंबे समय से रहने वाले बुखार में बेहद असरदार है. यह डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों में औषधि का काम करता है. यह शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या और लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ता है. इसके सेवन से मलेरिया, वायरल बुखार, कालाजार आदि से बचाव होता है.

गिलोय का सेवन करे पाचन में सुधार (Improve digestion by consuming Giloy)

पाचन में सुधार और आंत्र संबंधी समस्याओं के इलाज में गिलोय बहुत फायदेमंद है. रोजाना आधा ग्राम गिलोय के साथ आंवला पाउडर लेने से काफी लाभ होता है. कब्ज के इलाज के लिए इसे गुड़ के साथ लेना चाहिए.

गिलोय का सेवन डायबिटीज में असरकारी (Use of Giloy is effective in diabetes)

गिलोय एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट के रूप में कार्य करता है और विशेष रूप से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में मददगार है. गिलोय का रस रक्त शर्करा के उच्च स्तर को कम करने का काम करता है.

बुखार में गिलोय का इस्तेमाल (Use of giloy in fever)

गिलोय से किसी भी तरह के बुखार का इलाज संभव है. इसके लिए गिलोय के एक फुट लंबे तने को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर उसे रातभर चार कप पानी में भिगोएं और सुबह उबाल लें. जब काढ़ा चार कप से एक कप हो जाए, तो उसे छन्नी से छान लें. इस काढ़े को आधा कप सुबह और आधा कप शाम में पिएं. ऐसा करने से तीन से सात दिनों के अंदर बुखार जरूर उतर जाएगा.

English Summary: health tips giloy cures fever Published on: 31 March 2020, 06:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am Ashwini Wankhade. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News