दशहरा के दिन भगवान राम ने रावण का वध करके असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की, इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है
Image sourse: pintrest
यदि आप दशहरे के दिन इन 5 उपायों को करते हैं, तो आपकी हर क्षेत्र में जीत होती है और आपके घर में सुख, शान्ति और समृद्धि का वास होता है
सुख और समृद्धि
Image sourse: pintrestदशहरे के दिन आपको शाम के वक्त मंदिर में झाडूं को दान करना चाहिए, इससे आपके घर में धन और समृद्धि की बढ़ोत्तरी होती है
झाडूं करें दान
Image sourse: pintrestइस दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए, इससे सभी तरह से कोर्ट-कचहरी से मुक्ति मिलती है. इस पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है
पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
Image sourse: pintrestइस दिन नारियल को पीले वस्त्र में लपेटकर, एक जोड़ा जनेऊ और मिठाई के साथ राम मंदिर में चढ़ा देना चाहिए. इससे कारोबार में घाटा कम होगा और व्यापार चलेगा
मंदिर में चढ़ाएं ये चीजें
Image sourse: pintrestइस दिन एक साबूत पानीदार नारियल को लेकर खुद के और परिवार के उपर से 21 बार वारकर रावण दहन की आग में डालें. ऐसा करने से घर के सभी सदस्य बीमारी या संकट से दूर रहते हैं
नारियल का उपयोग
Image sourse: pintrestदशहरे के दिन आपको अपने घर या ऑफिस में सुंदरकांड की कथा करवानी चाहिए, इससे सभी रोग और मानसिक परेशानियां दूर हो जाती है