बिना काटे, अच्‍छा और मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

By -Priyambada Yadav

रंग 

कच्चा तरबूज देखने में चमकदार और गहरे रंग का होता है, वहीं अच्छी तरह से पका तरबूज हल्के पीले रंग का चमकदार नहीं होता 

वजन 

अगर तरबूज उठाने पर हल्का है, तो तरबूज अंदर से कच्चा हो सकता है. वहीं अगर इसका वजन ज्यादा है तो यह मीठा और रसीला होगा

आकार 

अगर तरबूज का आकार गोल और सममित है, तो तरबूज अंदर से लाल होगा. वहीं अगर तरबूज का आकार अंडाकार या अनियमित है, तो समझ जाए तरबूज पक्का नहीं है

 धब्बे

तरबूज खरीदने समय अगर आपको तरबूज पर सफेद, पीले, नारंगी रंग के धब्बे दिखे तो उसे तुरंत खरीद लें. क्योंकि ये अंदर से पके और मीठे होते हैं

 आवाज 

तरबूज को हल्के हाथ से थपथपाकर देखें, अगर आवाज ढक-ढक जैसी आती है. तो तरबूज अंदर से लाल होगा और अगर खोखली आवाज आती है, तो तरबूज अंदर से कच्चा होगा

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव