इन पेड़ों को लगाकर आप भी बन सकते हैं लखपति

By- Lokesh Nirwal

मौजूदा वक्त में पेड़ों की मांग तेजी से बढ़ रही है

Pic Credit: Pinterest

आज हम ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे, जो महज कुछ ही सालों में काटने लायक तैयार हो जाते हैं, जिन्हें बेचकर आप लाखों-करोड़ों कमा सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

चंदन की लकड़ी से दवाइयां, इत्र, साबुन और तेल आदि सामान बनते हैं. चंदन की एक किलो लकड़ी की कीमत लगभग 27,000 रुपये है. इसके एक पेड़ से करीब 6 लाख रुपये कमा सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

चंदन के पेड़

सागवान की लकड़ी सबसे मजबूत और महंगी मानी जाती है. इससे फर्नीचर और प्लाइवुड बनाए जाते हैं और इसका उपयोग दवाइयों में भी होता है. इसकी लकड़ी लंबे समय तक चलती है

Pic Credit: Pinterest

सागवान के पेड़

यह पेड़ कम पानी में उगाया जा सकता है और यह सभी मौसम में अच्छा बढ़ता है. इसकी लकड़ी से कागज, ईंधन और फर्नीचर बनाए जाते हैं. इसकी खेती से भी अच्छी कमाई की जा सकती है

Pic Credit: Pinterest

सफेदा के पेड़

शीशम की लकड़ी मजबूत होती है और इससे फर्नीचर, रेलगाड़ी के डिब्बे और अन्य कई चीजें बनती हैं. इस लकड़ी में दीमक नहीं लगती, जिससे इसकी बाजार में अच्छी मांग रहती है

Pic Credit: Pinterest

शीशम का पेड़

पॉपुलर की लकड़ी की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. एक हेक्टेयर जमीन में लगभग 250 पॉपुलर के पेड़ लगाए जा सकते हैं, जिससे हर साल 6-7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

पॉपुलर के पड़े 

Read More

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......