तुलसी के पौधे को लगाते समय सबसे पहले सही मिट्टी का चयन करें. क्योंकि अगर
मिट्टी अच्छी नहीं होगी, तो तुलसी का पौधा जल्द सुख जाएगा
तुलसी का पौधा अगर मिट्टी में लगाने के लायक नहीं है तो, मिट्टी में
फर्टिलाइजर्स और रेत मिलाकर पौधे को लगाएं. क्योंकि ऐसा करने से पौधा लंबे समय तक हरा-भरा
रहेगा
तुलसी की जड़ों में फंगस लगने का खतरा अन्य पौधों के तुलना में
ज्यादा होता है. इसीलिए तुलसी में पानी सीमित मात्रा डालने के साथ-साथ खाद के लिए भूल से भी गीली
गोबर ना डाले
तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए छटाई भी थोड़े-थोड़े समय के बाद करते
रहें
समय से पहले जब तुलसी की पत्तियां सूखने लगे तब पत्तियों पर नीम का पानी या
जिप्सम साल्ट को पानी में मिलाकर छिड़काव करें