खेतों में पराली जलाने से मिट्टी की उपरी सतह जल जाती है, जिससे भूमि की
उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है
खेतों में पराली जलाने के बाद अगली फसल के लिए ज्यादा पानी, खाद कीटनाशक
दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ता है
हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई करना पराली की समस्या का समाधान करने का
सबसे बेहतर तरीका है.क्योंकि इसके इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता और जल धारण क्षमता बढ़ जाती
है
हैप्पी सीडर की मदद से बुवाई करने पर पराली मिट्टी के अंदर दब जाती है और
एक परत खेत की ऊपरी सतह पर रह जाती है जो खेत में नमी बनाए रखती है
अगर किसान खेतों में पराली दबा देते हैं तो पराली खाद का काम करेगी और
बिजाई की गई अगली फसल में कम पानी देना पड़ेगा. जिसे पैदावार अच्छी होती है