खेत में नहीं पानी में उगता है यह फल

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

मई के खत्म होते ही जून से लेकर जुलाई तक किसान तालाब में सिंघाड़े की बुआई कर छह महीने बाद ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Credit Pinterest

सिंघाड़े की खेती करने के लिए आमतौर पर छोटे तालाबों, पोखरों में सिंघाड़े के पौधे में से एक-एक मीटर लंबी बेल तोड़ कर रोपाई करनी पड़ती है.

Credit Pinterest

सिंघाड़े की नर्सरी में सिंघाड़े के बीज से पौधा तैयार होने में करीब दो महीने का समय लगता है. वहीं बेल की रोपाई करने के तकरीबन तीन महीने बाद सिंघाड़े फल देना शुरू कर देते हैं.

Credit Pinterest

सिंघाड़ा की नर्सरी लगाने के लिए पौधों के बीच में बराबर दूरी रखना चाहिए. जिसे पौधे स्वस्थ रहे और नर्सरी के खराब होने की चांसेज कम हो.

Credit Pinterest

सिंघाड़ा किसानों के लिए कमाई का अच्छा विकल्प है. इसलिए किसानों को सिंघाड़े की लाल चिकनी गुलरी, लाल गठुआ, हरीरा गठुआ, कटीला जैसी किस्मों की रोपाई करनी चाहिए.

Credit Pinterest

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......