विटामिन-डी लेने का यह       है सही समय

Author: Nitya Dubey


विटामिन-D लेने का सही समय दिन के किसी भी समय हो सकता है, लेकिन इसे खास तरीके और कुछ सावधानियों के साथ लेना ज्यादा प्रभावी हो सकता है

Image sourse: Pintrest


सुबह के समय शरीर का सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से बेहतर विटामिन-डी प्राप्त होता है

Image sourse: Pintrest

सुबह का समय


विटामिन-डी अगर आप सुबह नहीं ले पा रहे हैं तो शाम को भी विटामिन-डी लिया जा सकता है

Image sourse: Pintrest

शाम का समय


विटामिन-डी लेने के लिए दिन में 15 से 30 मिनट की धूप काफी होती है

Image sourse: Pintrest

कितने देर तक ले धूप


Image sourse: Pintrest

विटामिन-डी कमी के लक्षण

विटामिन डी की कमी से हड्डियों, मांसपेशियों में दर्द, थकान, कमजोरी, डिप्रेशन, मूड स्विंग्स, बाल झड़ना और इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......