आलू असली है या नकली ऐसे करें पहचान 

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

बाजार में असली आलुओं के बीच नकली आलुओं को मिलाकर सब्जी विक्रेता मोटा मुनाफा कमा रहे हैं

हेमांगिनी या हेमलिनी आलू देखने में चंद्रमुखी आलू की तरह ही दिखता है. जिस वजह से ज्यादा लोग इसे पहचान नहीं पाते

चंद्रमुखी आलू एक बीघा में जहां 50 से 60 किलोग्राम पैदवार होता है. वहीं हेमांगिनी आलू कम लागत में एक बीघा में चंद्रमुखी से डेढ़ से दोगुना पैदवार होता है

Credit Pinterest

हेमंगिनी आलू को चंद्रमुखी आलू के साथ क्रॉस ​ब्रीडिंग से बनाया जाता है. इसके अलावा हेमांगिनी आलू में स्वाद और पोष्टिकता की कमी के चलते इसकी डिमांड बहुत कम बाजार में होती है

हेमांगिनी आलू को छीलने पर अंदर से सफेद रंग निकलता है, वहीं चंद्रमुखी आलू को छीलने पर अंदर से मटमैले रंग निकलता है

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......