श्रीलंका में इन जगहों पर होता है रावण दहन

Author- Nitya Dubey
Image sourse: pintrest

दशहरे का पर्व भारत में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी पूरे धूम-धाम से मनाया जाता है

Image sourse: pintrest

कांदेलिया

यह स्थान रावण के नाम से प्रसिद्ध है और यहां रावण की पूजा की जाती है. यहां के लोग विशेष रूप से रावण की भक्ति में लीन होकर इस दिन को मनाते हैं

Image sourse: pintrest

प्राचीन कथाओं के अनुसार, रावण ने माता सीता को यहीं रखा था. ये मंदिर श्रीलंका के नुवारा एलिया में स्थित है

सीता अम्मन मंदिर 

Image sourse: pintrest इस मंदिर की मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय इंद्र के कहने पर युद्ध में भगवान राम की मदद के लिए गए थे 

कटारागामा मंदिर

Image sourse: pintrest मान्यता है कि यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. इस मंदिर में आपको पंचमुखी हनुमान की मुर्ती विराजमान दिखेगी

श्री अजनेया मंदिर

Image sourse: pintrest मान्यता है कि ये वहीम मंदिर है जंहा माता सीता की अग्नि परिक्षा हुई है. ये मंदिर सीता एलिया से 15 किलोमीटर दूर है

दिवूरोमपोला मंदिर 

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......