रात में भूलकर भी न खाएं ये फल 

Author-Lokesh Nirwal

फल खाने से हमारे शरीर को कई तरह के विटामिन व ऊर्जा मिलती है

Pic Credit: Printerest 

लेकिन ऐसे भी कुछ फल है, जिन्हें रात को खाने से हमारी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ सकता है

Pic Credit: Printerest 

रात के समय संतरे, ग्रेपफूट, नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इनके सेवन से एसिडिटी या फिर पेट में जल हो सकती है

संतरे, ग्रेपफूट, नींबू

Pic Credit: Printerest 

रात के समय अनानास भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसमें ब्रोमेलाइन एंजाइम होता है, जो पेट की एसिडिटी को बढ़ा देता है

अनानास

Pic Credit: Printerest 

तरबूज का सेवन भी रात को नहीं करना चाहिए.क्योंकि इसे खाने के बाद रात को बार-बार पेशाब की परेशानी हो सकती है

तरबूज

Pic Credit: Printerest 

रात को केला भी नहीं खाना चाहिए.क्योंकि केले में शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है और रात को केला खाकर सोने से शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है

केला

Pic Credit: Printerest 

रात को केला भी नहीं खाना चाहिए.क्योंकि केले में शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है और रात को केला खाकर सोने से शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है

आम

Pic Credit: Printerest 

अंगूर में भी शुगर की मात्रा अधिक पाई जाती है. इसलिए रात को अंगूर नहीं खाना चाहिए

अंगूर

Pic Credit: Printerest 

कीवी में फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है,जिसे पचने में समय लगता है.ऐसे में अगर आप रात को कीवी खाते हैं,तो आपको अच्छी नींद नहीं आएगी

कीवी

Pic Credit: Printerest 

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......