मदर्स डे स्पेशल बनाने के लिए बनाएं ये 5 डिशेज

By : Priyambada Yadav

इस समय बाजार में तरह-तरह के आमों की बहार हैं. ऐसे में अगर आप इस मदर्स डे कुछ अच्छा , हेल्दी और कम समय में बनाने की सोच रहे हैं. तो आप मैंगो लस्सी बना सकते हैं

मैंगो लस्सी

इस मदर्स डे अगर आप अपनी मम्मी को किचन से आराम देने के साथ-साथ कुछ टेस्टी और हेल्दी घर का ही बना खिलाना चाहते हैं. तो आप पनीर टिक्का बनाकर खिला सकते हैं

पनीर टिक्का 

Credit Pinterest

मां अपने बच्चे को हर दिन स्पेशल फील करवाती है. ऐसे में अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं. तो आप रवा इडली को नारियल वाली चटनी और सांभर के साथ सर्व कर सकते हैं

रवा इडली

Credit Pinterest

हर खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मीठा जरूर बनाया जाता है.ऐसे में अगर इस मदर्स डे आप मां का मुंह मीठा करवाना चाहते हैं. तो आप बाजार से अनहेल्दी केक मगवाने के जगह पर सूजी का हलवा बनाकर खिला सकते हैं

सूजी का हलवा

Credit Pinterest Credit Pinterest

इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप शाम के चाय के साथ ढोकला भी बना सकते हैं.  क्योंकि यह हेल्दी और टेस्टी होने के साथ-साथ काफी कम चीजों में बन भी जाता है

ढोकला

Credit Pinterest

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......