जानें कब तुलसी पर नहीं जलाना चाहिए दीया?

BY- Nitya Dubey

हिंदू धर्शाम के अनुसार, शास्त्रों में रविवार के दिन तुलसी पूजन वर्जित है. इसलिए रविवार को तुलसी पर दीया नहीं जलाना चाहिए 

Image Source: Pinterest 

एकादशी तिथि

एकादशी के दिन तुलसी पर दीया जलाना भी निषेध माना जाता है, क्योंकि इस दिन तुलसी जी को भगवान विष्णु के साथ विश्राम देने का समय माना जाता है

Image Source: Pinterest

अशुद्ध अवस्था

अगर आप स्नान नहीं किए हैं या शुद्ध नहीं हैं तो तुलसी के पास दीया नहीं जलाना चाहिए

Image Source: Pinterest

ग्रहण के समय

ग्रहण के समय तुलसी के पौधों के पास दीपक जलाना अशुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-शांती की कमी होती है

Image Source: Pinterest

अमावस्या 

अमावस्या के दिन तुलसी माता को विशेष विश्राम दिया जाता है. इस दिन  दीपक जलाना अशुभ माना जाता है. इससे नुकसान होता है

Image Source: Pinterest

किस दिशा में जलाएं

दीपक हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में जलाना शुभ होता है. गलत दिशा मे जलाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है

Image Source: Pinterest

किस समय जलाएं 

तुलसी के पास दीपक जलाने का शुभ समय सुबह माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है

Image Source: Pinterest

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......