हिंदू
धर्शाम के अनुसार, शास्त्रों में रविवार के दिन
तुलसी पूजन वर्जित है. इसलिए रविवार को तुलसी पर
दीया नहीं जलाना चाहिए
एकादशी के दिन तुलसी पर दीया
जलाना भी निषेध माना जाता है, क्योंकि इस दिन
तुलसी जी को भगवान विष्णु के साथ विश्राम देने का
समय माना जाता है
अगर आप स्नान नहीं किए हैं या
शुद्ध नहीं हैं तो तुलसी के पास दीया नहीं जलाना
चाहिए
ग्रहण के समय तुलसी के पौधों
के पास दीपक जलाना अशुभ माना जाता है. इससे घर में
सुख-शांती की कमी होती है
अमावस्या के
दिन तुलसी माता को विशेष विश्राम दिया जाता है. इस
दिन दीपक जलाना अशुभ माना जाता है. इससे
नुकसान होता है
दीपक हमेशा
पूर्व या उत्तर दिशा में जलाना शुभ होता है. गलत
दिशा मे जलाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता
है
तुलसी के
पास दीपक जलाने का शुभ समय सुबह माना जाता है. ऐसा
करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती
है