एलोवेरा की पत्तियों में जेल होता है, जिसका उपयोग चोट, सनर्बन और त्वचा की जलन के उपचार में किया जाता है
एलोलेवा पचान सुधारने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ बालों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है
यदि आप भी टूटते और झड़ते बालों से परेशान है या फिर आपके बाल डैमज होने लगे है, तो एलोवेरा का इस्तेमाल करके बालों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं
एलोवेरा का जेल कई औषधीय तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है
डैमेज बालों को ट्रीट करने में भी एलोवेरा मददगार है
बालों की ग्रोथ रूकने या कम होने पर आप अपने बालों में एलोवेरा लगा सकते हैं, इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लग जाता है
बालों में एलोवेरा लगाने के लिए उसका जेल निकालकर आंवले का रस मिलाए और अपने बालों पर अप्लाई करें. इसके 15 से 20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लेना है