ठंड में नारियल तेल को जमने
से बचाने के 4 आसान तरीके

Author: Lokesh Nirwal


सर्दियों में नारियल तेल का जमना आम बात है, लेकिन इसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन 4 आसान ट्रिक्स सेनारियल तेल को जमने से रोक सकते हैं 

Image sourse: Pintrest


नारियल तेल को गर्म स्थान पर रखें, जैसे रसोई में गैस के पास या इनवर्टर के ऊपर. इसे माइक्रोवेव में भी स्टोर कर सकते हैं. पुरानी थर्मस बॉटल में स्टोर कर सकते है

Image sourse: Pintrest

1. सही जगह पर स्टोर


नारियल तेल में ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, तिल का तेल या आंवले का तेल मिलाएं. उसमें लगभग एक चौथाई दूसरा तेल मिक्स करें

Image sourse: Pintrest

2. मिक्स करें दूसरा तेल

नारियल तेल को स्टोर करने के लिए मिट्टी के पॉट, कांच की शीशी या सिरेमिक जार का इस्तेमाल करें.ये बर्तन तेल को ठंड में जमने से बचाने में मदद करते हैं

Image sourse: Pintrest

3. सही बर्तन चुनें

जम चुके तेल को पिघलाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें.गर्म पानी में तेल की बोतल को डिप करें, तेल आसानी से मेल्ट हो जाएगा. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

Image sourse: Pintrest

4. जमे तेल को बाहर निकालें

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......