घर बैठे सिर्फ 10 रुपये में पता करें गाय-भैंस गर्भवती है या नहीं
Heading 3
Heading 3
Author-Priyambada Yadav
केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी
विभाग ने मिलकर गाय-भैंस गाभिन है या नहीं यह पता करने के लिए प्रेग डी किट तैयार किया है
Credit Pinterest
गाय-भैंस की प्रेगनेंसी चेक करने वाली यह किट 10 रुपये में मिलती
है. जिसकी मदद से अब आप घर बैठे ही अपनी गाय-भैंस के गर्भधारण की जांच कर पाएंगे
प्रेग डी किट एक जैव रसायनिक प्रक्रिया है. जिसमें चेक करने के दौरान अगर
किट पर पीला रंग या हल्का रंग दिखाई दे तो समझ जाइए भैंस अभी गाभिन नहीं है
Credit Pinterest
प्रेग डी किट का इस्तेमाल करते हुए भैंस का मूत्र किट पर डालने के बाद अगर
किट का रंग गहरा लाल या बैंगनी हो जाता है तो इसका मतलब भैंस गाभिन है
Credit PinterestCredit
Pinterest
ध्यान दें, गाय-भैंस के गर्भधारण की जांच करते समय हमेशा भैंस का मूत्र
सामान्य तापमान यानि 20 से 30 डिग्री सेल्सियस पर ही होना चाहिए