चिया सीड एक दिन में कितना खाना चाहिए?

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड के रूप में जाना जाने वाला चिया सीड्स को डाइट में शामिल करने से हेल्थ से जुड़े कई फायदे होते हैं

एक दिन में सिर्फ दो से तीन चम्मच ही चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए. क्योंकि हर चीज की तरह ही चिया सीड्स का भी अत्यधिक सेवन से कुछ हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं

चिया सीड्स का सेवन करते समय पानी की मात्रा बढ़ा दें. इसके अलावा अगर आपको चिया सीड्स खाने के बाद कब्जियत महसूस होती है तो इसका सेवन बंद कर दें

Credit Pinterest

चिया सीड्स का रेगुलर सेवन न करें. इसके अलावा अगर आपको चिया सीड्स या चिया से बनने वाले फूड से एलर्जी है तो इसके सेवन से आपको बचना चाहिए

जरूरत से ज्यादा चिया सीड्स का सेवन करने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ हेल्थ से जुड़ी और भी कई समस्या हो सकती

Credit Pinterest

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

   और भी पढ़ें    ......