सूखे फूलों से बनाएं अगरबत्ती और इत्र, होगी लाखों की कमाई

By : Priyambada Yadav

हम में से ज्यादातर लोग एक बार फूलों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें कचरे में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? सूखे फूलों से अगरबत्ती और इत्र बनाकर लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं

सूखे फूल

Credit Pinterest

अगरबत्ती और इत्र का बिजनेस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार का सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि अगरबत्ती और इत्र बनाने के दौरान प्रयोग किए जाने वाले समान कृषि से जुड़े होते हैं

ग्रामीण क्षेत्र 

Credit Pinterest

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान खेती के साथ ही अगरबत्ती और इत्र का व्यवसाय घर पर रहते हुए कम लागत में छोटे स्तर पर शुरु कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

मुनाफा

Credit Pinterest

अगरबत्ती और इत्र का उद्योग भारत में काफी तेजी से फल-फूल रहा है. क्योंकि लोग पूरे साल किसी ना किसी त्यौहार की वजह से पूजा के लिए अगरबत्ती खरीदते रहते हैं

उद्योग 

Credit Pinterest

अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आप कम निवेश में बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के शुरु कर सकते हैं

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

Credit Pinterest

खीरा और जुकिनी में क्या अंतर होता है? यहां जानें

बिना काटे मीठा तरबूज चुनने के 5 टिप्स

Credit Pinterest
   और भी पढ़ें    ......