अगर आप अपने काम से बोर हो गए हैं और साइड बिजनेस करने की सोच रहे हैं. तो
आप नारियल के बागान लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं
नारियल की खेती की खास बात यह है कि यह ज्यादा छांव नहीं फैलाता है. जिस
वजह से नारियल के बागान में आप सब्जी, फल और मछली पालन भी कर सकते हैं
नारियल का पौधा लगाने के 15 साल बाद फल देना शुरू करता है और 70-80
साल तक फल देता है. इसके अलावा नारियल के बागान में कीटनाशक और महंगी खाद की भी जरूरत नहीं होती
नारियल के बागान में लागत और मेहनत कम लगती है. ऐसे में आप नारियल के
साथ-साथ नारियल से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं
नारियल के बागान लागाते समय हमेशा नारियल की ऐसी प्रजातियों का चुनाव करें
जो साल भर फल देते हों. जिसे आप 12 महीने कमाई कर सकें